पटना: रविवार को दानापुर में दिन दहाड़े मछुआटोली मोड़ पर हुई मछली विक्रेता किरण साहनी हत्या मामले में मामला दर्ज कर लिया गया है. मृतक के पिता लाल बाबू साहनी ने अज्ञात तीन अपराधियों के खिलाफ स्थानीय थाना में मामला दर्ज कराया है.
तीन अपराधियों ने मारी थी गोली
प्राथमिकी में मृतक के पिता लाल बाबू साहनी ने बताया है कि रविवार को शाम में मछुआ टोली साहू सीमेंट दुकान के पास ठेला पर बैठे हुए थे. वहां से एक युवक बुलाकर मछुआ टोली मोड़ ले गया और वहां पर पहले से घात लगाये तीन अपराधियों ने दो गोली किरण को मार दी. जिससे किरण वहीं पर गिर पड़ा.