बिहार

bihar

ETV Bharat / state

2.8 करोड़ रुपए के गबन के आरोप में पूर्व पैक्स अध्यक्ष समेत 30 पर FIR दर्ज - Cases of embezzlement of rupees from smuggling packs

दानापुर में हथियाकांध पैक्स से रुपये गबन के मामले (Cases of embezzlement of rupees from smuggling packs) में तत्कालीन पैक्स के पूर्व अध्यक्ष, प्रबंधक और सहायक समेत 30 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है. एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी गई है.

हथियाकांध पैक्स में गबन का मामला
हथियाकांध पैक्स में गबन का मामला

By

Published : Jun 24, 2022, 10:09 PM IST

पटना:राजधानी पटना केदानापुर में हथियाकांध पैक्स (Hathiyakandh PACKS Danapur) में 2 करोड़ 8 लाख 62 हजार 683 रुपये के गबन का मामला उजागर हुआ है. गबन का आरोप तत्कालीन पैक्स के पूर्व अध्यक्ष, तत्कालीन प्रबंधक और सहायक समेत 30 पर लगा है. इस संबंध में प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी राज किशोर सिंह ने स्थानीय थाना में तत्कालीन पैक्स अध्यक्ष, प्रबंधक और सहायक समेत 30 लोगों के विरूद्ध मामला दर्ज कराया गया है.

ये भी पढ़ें-गोपालगंज में मुखिया पति की रिहाई को लेकर बवाल, 85 लाख गबन के आरोप में हुई है गिरफ्तारी

हथियाकांध पैक्स से रुपये गबन: दर्ज प्राथमिकी में प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी राज किशोर सिंह ने बताया है कि प्रखंड के हथियाकांध पैक्स में वर्ष 2009 से 2015 तक के पुन: अंकेक्षण प्रतिवेदन जिला अंकेक्षण पदाधिकारी का वाचन का पूरक प्रतिवेदन के अनुसार 2,08,62,683 रूपये के लिए निबंधक सहयोग समितियां बिहार पटना का ज्ञापांक 4230 दिनांक 1 जून 22 के अनुपालन में जिला सहकारिता पदाधिकारी पटना द्वारा दोषी व्यक्तियों के विरूद्ध प्राथमिकी करने का आदेश दिया गया. जिसके आलोक में हथियाकांध पैक्स के तत्कालीन पैक्स अध्यक्ष रविंद्र सिंह, तत्कालीन प्रबंधक बालेश्वर प्रसाद, गया प्रसाद और सहायक अखिलेश कुमार समेत 30 लोगों को नामजद मामला दर्ज कराया गया है.

मामले की जांच में जुटी पुलिस: प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी ने बताया कि पैक्स के तत्कालीन अध्यक्ष, प्रबंधक और सहायक समेत 30 लोगों ने लोन लेने के बाद आज तक जमा नहीं किया है. विभाग द्वारा कई बार पैक्स के तत्कालीन पैक्स अध्यक्ष, प्रबंधक और सहायक समेत 30 लोगों को लोन की राशि जमा करने के लिए कहा गया था. लेकिन लोन की राशि आज तक जमा नहीं किया गया है. पैक्स के तत्कालीन अध्यक्ष रविंद्र कुमार ने बताया कि लोन की राशि जमा किया जा रहा है. झूठा आरोप लगाकर बदनाम किया जा रहा है. इस संबंध में शाहपुर थानाध्यक्ष सफीर आलम ने बताया कि प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी राज किशोर सिंह के लिखित आवेदन पर हथियाकांध पैक्स के तत्कालीन पैक्स अध्यक्ष रविंद्र सिंह, प्रबंधक, सहायक समेत तीस नामजद लोगों के विरूद्ध मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है.

ये भी पढ़ें-मुजफ्फरपुर में गबन के आरोपी CSP संचालक गिरफ्तार, 12.50 लाख हेराफेरी करने का है आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details