पटना:सहरसा के एडीएम (ADM) पुरुषोत्तम पासवान के पुत्र दीपक की मौत के मामले में एसएसपी उपेन्द्र शर्मा ( Patna SSP Upendra Sharma ) के आदेश के बाद हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. एडीएम ने दीघा थाने में शुक्रवार को आवेदन दिया था. परिवार वालों ने कुछ स्थानीय युवकों पर हत्या कर गंगा में फेंकने का आरोप लगाया है.
ये भी पढ़ें-पटना: दीघा गंगा घाट पर नहाने के दौरान युवक डूबा, SDRF ने घंटों मशक्कत के बाद शव किया बरामद
सहरसा एडीएम पुरुषोत्तम पासवान के बेटे दीपक की मौत के मामले में दीघा थाने की पुलिस ने शनिवार को हत्या का केस दर्ज कर लिया है. परिवार वालों ने शुक्रवार को दीघा थाने में हत्या मामले में आवेदन दिया था और शनिवार को एसएसपी के कड़े फटकार के बाद इस मामले में हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है.
गौरतलब है कि 14 जुलाई को दीघा घाट के गंगा नदी से दीपक का शव बरामद किया गया था. थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि परिवार द्वारा दिये गये आवेदन पर दीपक पुरुषोत्तम की मौत मामले में हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. थाने में आवेदन दीपक की मां मुन्नी कुमारी ने दिया है.
ये भी पढ़ें-Patna News: दीघा गंगा घाट पर डूबे युवक का शव बरामद
बता दें कि मृतक के परिवार वालों ने सुसाइड को नकारते हुए हत्या का आरोप लगाया है. गुरुवार को दीपक का अंतिम संस्कार बांस घाट पर किया गया. मृतक की बहन प्रियंका दीक्षित ने बताया कि मेरे भाई के फेस पर ब्लड लगा था. वह सुसाइड नहीं कर सकता है. उसे कई लोगों ने मारा है और फिर उसे सुसाइड का रूप देने के लिए ये सारा सीन क्रिएट किया गया है.
ये भी पढ़ें-गंडक नदी में नाव डूबने से 3 युवक की मौत, 3 अन्य लोगों ने तैरकर बचाई जान
'बेटे के नंबर से उन्हें 14 जुलाई को घटना के बाद फोन आया था. एक लड़के ने फोन कर कहा कि आपके बेटे की हत्या कर दी गयी है, जल्दी आइये. उसका कपड़ा और मोबाइल यहां रखा है. जब उससे पूछी की किसने हत्या की तो उसने फिर कहा कि नहीं सुसाइड कर लिया है और फोन कट कर दिया.': मुन्नी कुमारी, मृतक दीपक की मां
गौरतलब है कि सहरसा के एडीएम पुरुषोत्तम पासवान के बेटे दीपक पुरुषोत्तम का शव बुधवार की देर रात दीघा थाना क्षेत्र के दीघा घाट गंगा नदी से बरामद किया गया था. मृतक का परिवार बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र के नागेश्वर कॉलोनी का रहने वाला है.