बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मास्क न पहनने वालों पर FIR दर्ज, कटा 80 लाख का फाईन - Bihar Home Department

बिहार में मास्क न पहनने वालों कुल 89 लोगों पर एफआईआर दर्ज किया गया है. कुल अब तक 7953550 रुपये फाइन के रूप में बिना मास्क पहने वाले लोगों से वसूला गया है.

masks
masks

By

Published : Sep 4, 2020, 9:06 PM IST

पटनाः बिहार में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ते ही जा रहा है. अनलॉक-3 को सफल बनाने के लिए पुलिस मुख्यालय ने सभी जिला अधीक्षकों को वाहन चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश जारी किया है. एक अगस्त से अब तक कुल 89 एफआईआर दर्ज किया गया है और कुल 165 लोगों को उल्लंघन करने पर गिरफ्तार किया गया है. पुलिस लगातार वाहनों को जब्त और वाहन मालिकों को गिरफ्तार कर रही है.

बिना मास्क पहनने वालों पर एफआईआर दर्ज
पुलिस मुख्यालय के एडीजी जितेंद्र कुमार ने पूरे बिहार का आंकड़ा जारी करते हुए बताया कि केंद्र सरकार के निर्देश के बाद बिहार गृह विभाग के आदेश का पालन करते हुए अब तक कुल बिना मास्क पहने 159071 लोगों पर कार्रवाई की गई है. वहीं कुल अब तक 7953550 रुपये फाइन के रूप में बिना मास्क पहने वाले लोगों से वसूला गया है. एडीजी मुख्यालय ने बताया कि सिर्फ आज पूरे बिहार में कुल 4366 लोगों पर कार्रवाई की गई है और 218300 रुपये फाइन के रूप में वसूले गए हैं.

जांच करते पुलिस अधिकारी

कोरोना का बढ़ता प्रकोप
आपको बता दें कि बिहार में मास्क पहनना अनिवार्य है. बिना मास्क पहने लोगों से 50 रुपये फाइन के रूप में लिया जा रहा है. देश में लगातार कोरोना का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. बिहार सरकार लगातार सोशल डिस्टेंस बनाने की अपील लोगों से कर रही है. फिर भी आम जनता अपने घरों से निकलने से परहेज नहीं कर रहे हैं.

वाहन चेकिंग अभियान चलाते पुलिस वाले

21274 वाहन जब्त
पुलिस मुख्यालय के एडीजी जितेंद्र कुमार के अनुसार अनलॉक का उल्लंघन करने वाले पूरे बिहार का आंकड़ा जारी करते हुए बताया कि आज कुल एक एफआईआर दर्ज किया गया है और आज 05 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. वहीं अब तक कुल 21274 वाहनों को जब्त कर कुल 59321320 रुपये फाइन काटे गए हैं. साथ ही पुलिस मुख्यालय ने बताया कि आज पूरे बिहार भर में 533 वाहनों को जब्त किया गया है और 1640200 का फाइन काटा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details