पटना:बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद सुशील मोदी सोशल मीडिया पर हर मुद्दों पर बेबाकी से अपनी राय रखते हैं. हालांकि, कई बार उनका ये अंदाज उन्हें दूसरों के निशाने पर ले आता है. हाल ही में सुशील मोदी की एक फेसबुक पोस्ट पर कई लोगों ने अभद्र टिप्पणी कर दी. वो बोल इतने विवादित थे कि भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता राणा यशवंत प्रताप सिंह ने 20 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है.
ये भी पढ़ें-लालू फोबिया के कारण ही सुशील मोदी ने गंवाया उपमुख्यमंत्री का पद : RJD
''सुशील मोदी के खिलाफ लगातार इस तरह की टिप्पणी की जा रही है. ऐसी घटनाएं कम होने की बजाय बढ़ रही हैं. ऐसे में ये चिंता का विषय बन गया था. यही कारण है कि मैंने नगर थाने में आवेदन दिया है. आरोपियों के खिलाफ आईपीसी, आईटी एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है.''-राणा यशवंत प्रताप सिंह, प्रदेश प्रवक्ता, भाजपा युवा मोर्चा
ये भी पढ़ें-सुशील मोदी ने सेनारी नरसंहार पर पूछे सवाल तो रोहिणी आचार्य ने सवालों की लगा दी बौछार, पढ़ें
कड़ी कार्रवाई की मांग
राणा यशवंत प्रताप सिंह ने दावा किया कि ये राजनीतिक विरोध नहीं था, बल्कि सुशील मोदी पर निजी हमले किए गए थे. इन्हीं लोगों की ओर से पीएम नरेंद्र मोदी के लिए भी अपशब्द कहे गए थे. उन्होंने सभी आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की.