पटनाःबगैर किसी पूर्व सूचना के ड्यूटी से गायब रहने के कारण तीन मजिस्ट्रेट पर एफआईआर दर्ज करायी गयी है. उन्हें जिला प्रशासन द्वारा कोविड-19 महामारी की रोकथाम के लिए और एम्स प्रशासन से समन्वय कर मरीजों को चिकित्सा लाभ उपलब्ध कराने के लिए प्रतिनियुक्त किया गया था. वे 30 अप्रैल को ड्यूटी से गायब थे. इसके कारण उनके खिलाफ एफआईआर करायी गयी है.
यह भी पढ़ें- BIHAR CORONA LIVE UPDATE: एक दिन में 105 की मौत, एक्टिव मरीजों की संख्या 1,10,430
नहीं दी थी कोई सूचना
तीनों मजिस्ट्रेटों पर आरोप है कि उन्होंने अपनी ड्यूटी से अनुपस्थित रहने की कोई सूचना जिला नियंत्रण कक्ष में नहीं दी थी. उनके नहीं होने के कारण अस्पताल में विधि व्यवस्था बिगड़ी. जिसके कारण कोरोना मरीजों को काफी परेशानियां हुईं.
गंभीरता से ली गई लापरवाही
लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए जिला नियंत्रण कक्ष ने फुलवारी शरीफ थाना में मजिस्ट्रेटों- संजीत कुमार, दिलीप ठाकुर और शशि कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है.