पटना : राजधानी पटना (Patna Crime News ) में हैदराबाद की एक कंपनी के खिलाफ पटना के कोतवाली थाना में (FIR On Hyderabad Company In Patna ) जालसाजी की FIR दर्ज कराई गई है. दरअसल, राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत ग्रामीण युवाओं का कौशल विकास एवं नियोजन का जिम्मा हैदराबाद की मेसर्स स्काईलार्क इंफोवेव्स प्राइवेट लिमिटेड एजेंसी ने लिया. हालांकि बिना काम के ही अग्रिम भुगतान का ब्याज सहित करीब 2 करोड़ 10 लाख 24 हजार रुपये लेकर (Fraud In Skill Development Scheme) फरार हो गई. चयन और समझौता अनुरूप काम नहीं होने पर संबंधित विभाग के अधिकारी कई बार एजेंसी के अधिकारियों से संपर्क करने का प्रयास किये, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला.
इसे भी पढ़ें : भूमि दाखिल खारिज संशोधन विधेयक को लेकर BJP-JDU के निशाने पर तेजस्वी, कहा- 'तरुण' नाम वाली संपत्ति होगी जब्त
जीविका से 1.17 करोड़ की ठगी के मामले में गुरुवार को इस मामले में बीआरएलपीएस (जीविका) के राज्य परियोजना प्रबंधक अरविंद कुमार सिन्हा एजेंसी के निदेशक गोविंद राव, अधिकृत हस्ताक्षरकर्ता श्रीधर रेड्डी सहित अन्य के खिलाफ कोतवाली में धोखा, गबन एवं धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कराई है. प्राथमिकी दर्ज होने की पुष्टि करते हुए कोतवाली इंस्पेक्टर सुनील कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.
राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन ग्रामीण विकास निगम बिहार सरकार द्वारा राज्य के ग्रामीण युवकों के कौशल एवं नियोजन हेतु दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना चलाई जा रही है. राज्य के विभिन्न जिलों में ग्रामीण युवाओं के प्रशिक्षण हेतु 4 करोड़ 17 लाख 14 हजार रुपये की परियोजना हेतु चयन के उपरांत उक्त एजेंसी के साथ 22 अगस्त 2014 में एकरारनामा किया गया. फिर 8 जुलाई 2014 को कार्य आदेश निर्गत किया गया. एजेंसी को राज्य के विभिन्न जिलों में तीन साल में कुल 958 युवाओं को कौशल विकास एवं नियोजन का लक्ष्य दिया गया था.