बिहार

bihar

ETV Bharat / state

धनरुआ में पूर्व मुखिया एवं पंचायत सचिव पर FIR

सोलर लाइट योजना में घोटाले को लेकर धनरुआ प्रखंड के विजयपुरा पंचायत में पूर्व मुखिया एवं पंचायत सचिव पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. जिलाधिकारी ने बीडीओ को थाने में केस दर्ज करने को कहा था. उनपर आरोप लगा है कि उन्होंने रुपए की निकासी के बावजूद काम नहीं किया.

धनरुआ प्रखंड कार्यालय
धनरुआ प्रखंड कार्यालय

By

Published : Jan 5, 2021, 7:17 PM IST

पटनाः धनरुआ प्रखंड के विजयपुरा पंचायत में पूर्व मुखिया एवं पंचायत सचिव पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. सोलर लाइट योजना में रुपए निकासी के बाद काम नहीं करने का उन पर आरोप लगा है. जिलाधिकारी के आदेश पर बीडीओ अजय कुमार ने थाने में केस दर्ज कराया है.

देखें रिपोर्ट

अभिलेख नहीं कराया गया उपलब्ध

बताया जाता है कि 2008 में 12वीं 13वीं वित्त के बीआरजीएफ योजना से विजयपुरा पंचायत में सोलर लाइट लगाया जाना था. पूर्व मुखिया एवं पंचायत सचिव राघव यादव पर बिना सोलर लाइट लगाए 10 लाख की राशि निकालने आरोप है. वहीं उससे संबंधित सारे अभिलेख भी दोनों ने गायब कर दिए हैं. जांच के दौरान डीएम ने कई बार सचिव से अभिलेख की मांग की, लेकिन अभिलेख उपलब्ध नहीं कराया गया.

कई महीनों से चल रही थी जांच

धनरुआ प्रखंड के विजयपुरा पंचायत में योजना में लूट के मामला में पिछले कई महीनों से जांच चल रही थी. अब कार्रवाई होनी शुरू हो गई है. ऐसे में विजयपुरा पंचायत में वर्ष 2008 में 12वीं, 13वीं वित के बीआरजीएफ योजना में सोलर लाइट में तकरीबन 10 लाख की राशि से सोलर लाइट लगाना था. लेकिन पैसा निकासी हो जाने के बाद काम पूरा नहीं किया गया है. जिसको लेकर मुखिया एवं पंचायत सचिव पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. वहीं रुपए रिकवरी ना होने पर नीलाम पत्र दायर करने को कहा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details