पटना:बिहार में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वे अब दिनदहाड़े बड़े नेताओं के सरकारी बंगलों पर पथराव करने पहुंच जाते हैं. मामला राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और विधायक तेज प्रताप यादव से जुड़ा है. रविवार शाम को कुछ लोगों ने 2 एम स्ट्रैंड रोड स्थित तेज प्रताप के आवास पर पथराव (Stone Pelting On Tej Pratap Yadav House In Patna) किया और घर में घुसने की कोशिश की.
यह भी पढ़ें -मुश्किल में तेज प्रताप यादव! चुनावी शपथ पत्र में संपत्ति की जानकारी छिपाने पर समस्तीपुर में FIR
इसका विरोध करने पर युवा राजद के उपाध्यक्ष सृजन स्वराज के साथ 10 से 15 युवाओं ने आवास के बाहर मारपीट की. उपाध्यक्ष का आरोप है कि आरोपियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी है. हालांकि, इस हंगामे के दौरान तेज प्रताप यादव अपने आवास पर मौजूद नहीं थे.
दरअसल, रविवार रात तेज प्रताप यादव के आवास पर 10 से 15 युवक उनके आवास में जबरदस्ती घुसने की कोशिश करने लगे. इस दौरान आवास पर मौजूद सुरक्षा बलों ने इन युवकों को रोकने की कोशिश की, तो युवक गेट पर ही हंगामा करने लगे. इस दौरान राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष सृजन स्वराज तेज प्रताप यादव से मिलने उनके आवास आए हुए थे. तभी सभी उपद्रवी युवक गेट पर मौजूद सृजन स्वराज से भिड़ गए. मामला बिगड़ता देख गेट पर तैनात सुरक्षा बलों ने इस पूरे मामले की जानकारी सचिवालय थाने को दी. हालांकि, पुलिस के पहुंचने के पहले ही आरोपी युवक भाग चुके थे.