पटना:राजधानी के एक थाने के मुंशी और सिपाही पर उसी के थाने में दोनों के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गई है. शराब माफियाओं को शराबबंदी कानून के तहत राहत देने के मामले में दोनों पर एफआईआर किया गया है. दरअसल गांधी मैदान थाना के मुंशी राजाराम चौधरी और क्विक मोबाइल के सिपाही अविनाश पर शराबबंदी कानून के तहत जेल और बेल का खेल कर मोटी कमाई करने का मामला कुछ दिनों पहले सामने आया था. इस पूरे मामले की जांच करते हुए टाउन डीएसपी सुरेश चौधरी ने इन दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश भी जारी किया है.
पटना: थाने के मुंशी और सिपाही के खिलाफ FIR, रिश्वत लेकर रिहा करने का है आरोप - गांधी मैदान थाना के मुंशी पर एफआईआर
गांधी मैदान थाना के मुंशी राजाराम चौधरी और सिपाही अविनाश ने पटना के एग्जीबिशन रोड के बंसल टावर से चार युवकों को शराब पीते हुए गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के बाद इन चारों को शराबबंदी कानून के तहत राहत देने के आरोप इन दोनों पर लगे थे.
टाउन डीएसपी ने की मामले की जांच
दरअसल गांधी मैदान थाना के मुंशी राजाराम चौधरी और सिपाही अविनाश ने पटना के एग्जीबिशन रोड के बंसल टावर से चार युवकों को शराब पीते हुए गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के बाद इन चारों को शराबबंदी कानून के तहत राहत देने के आरोप इन दोनों पर लगे थे. इस पूरे मामले की जांच खुद टाउन डीएसपी सुरेश चौधरी कर रहे थे. मामले की जांच कर रहे टाउन डीएसपी ने इन दोनों के ऊपर लगे आरोपों को सही पाया. जिसके बाद उन्होंने त्वरित कार्रवाई करते हुए इन दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है.
50 हजार लेकर किया रिहा
जांच के दौरान डीएसपी सुरेश कुमार चौधरी ने पाया कि शराब के नशे में गिरफ्तार चारों युवकों को बंसल टावर से कुछ दिनों पहले क्विक मोबाइल के जवान अविनाश और मुंशी राजाराम चौधरी ने गिरफ्तार किया था. जिसके बाद उन्हें गांधी मैदान थाना लाकर जेल में बंद किया गया. गिरफ्तार चारों युवकों से शराब बंदी कानून में राहत देने के एवज में बतौर रिश्वत 50 हजार लिए गए और रिहा कर दिया गया.