बिहार

bihar

ETV Bharat / state

एके-47 के वायरल वीडियो मामले में 3 लोगों पर FIR, छापेमारी में जुटीं लिपि सिंह

एके-47 वायरल वीडियो मामले में बाढ़ थाने में आर्म्स एक्ट के तहत तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. केस दर्ज होने के बाद बाढ़ एएसपी लिपि सिंह के नेतृत्व में छापेमारी चल रही है.

वायरल वीडियो में 3 लोगों पर FIR

By

Published : Aug 31, 2019, 12:51 PM IST

बाढ़:एके-47 लहराने का वीडियो वायरल होने पर पुलिस एक्शन में है. बाढ़ थाने में तीन लोगों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस की तरफ से विशेष छापेमारी की जा रही है.

तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज
AK-47 का वीडियो वायरल मामले में चंदन कुमार, विक्की कुमार और कर्मवीर कुमार को आर्म्स एक्ट के तहत अभियुक्त बनाया गया है. सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एएसपी लीपि के नेतृत्व में बाढ़ में कई जगह पर छापेमारी की जा रही है.

वायरल वीडियो मामले में बाढ़ थाने में आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज

एके-47 हथियार लहराते वायरल हुआ था वीडियो
गौरतलब है कि 29 अगस्त की शाम को एके-47 हथियार लहराते हुए वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें एक युवक दो एके-47 लेकर लहरा रहा था, हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद युवक ने एक वीडियो जारी कर सफाई दी थी. युवक ने प्लास्टिक की एके-47 होने की बात कही थी.

बाढ़ पुलिस स्टेशन

अनंत समर्थकों ने लगाए थे गंभीर आरोप
वीडियो वायरल होने के बाद अनंत सिंह के समर्थकों ने गंभीर सवाल उठाये थे. बंटू सिंह ने दावा किया था कि इस वीडियो में तीन लोग हैं, जिसमें से एक विवेका पहलवान का भतीजा कर्मवीर भी है. ये तीनों खुलेआम एके-47 लहरा रहे हैं. बंटू सिंह के मुताबिक अनंत सिंह को साजिश के तहत फंसाया गया है. जबकि एके-47 विवेका पहलवान के घर में मौजूद है. इससे पहले पुलिस विवेका पहलवान के ठिकानों पर पहले भी छापेमारी कर चुकी है. पुलिस ने नदवां और फुलेलपुर स्थित विवेका पहलवान के घर छापेमारी की थी. आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज होने के बाद एएसपी लिपि सिंह बाढ़ के अलग-अलग इलाकों में छापेमारी कर रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details