बिहार

bihar

ETV Bharat / state

तेजस्वी यादव समेत महागठबंधन के 18 बड़े नेताओं के खिलाफ FIR दर्ज - Protests at Gandhi Maidan in patna

गांधी मैदान थाने में तेजस्वी यादव सहित 18 नामजद और 500 अज्ञात लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है. प्रशासन की इजाजत के बगैर गांधी मैदान में प्रदर्शन के आरोप में यह मामला दर्ज किया गया है.

तेजस्वी यादव
तेजस्वी यादव

By

Published : Dec 5, 2020, 7:48 PM IST

Updated : Dec 5, 2020, 7:56 PM IST

पटना: राजधानी स्थित गांधी मैदान में किसानों के समर्थन में प्रदर्शन करने को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सहित 18 नामजद और 500 अज्ञात पर गांधी मैदान थाना में मुकदमा दर्ज किया गया है. वह शनिवार को अपने समर्थकों के साथ गांधी मैदान में धरना दे रहे थे.

प्रशासन से नहीं मिली थी प्रदर्शन की इजाजत
दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में शनिवार को तेजस्वी यादव अपने समर्थकों के साथ गांधी मैदान में महात्मा गांधी की मूर्ति के पास प्रदर्शन कर रहे थे. जिला प्रशासन की ओर से उन्हें इसकी इजाजत नहीं थी. उन्हें रोकने के लिए प्रशासन ने गांधी मैदान को सील भी कर दिया था. फिर भी आरजेडी की ओर से पूर्व से घोषित प्रदर्शन को अंजाम दिया गया.

खबर की प्रमुख बातेंः

  • गांधी मैदान थाने में तेजस्वी पर FIR
  • तेजस्वी यादव सहित 18 पर नामजद और 500 अज्ञात पर मामला दर्ज
  • प्रशासन से इजाजत लिए बगैर गांधी मैदान में प्रदर्शन करने पर हुई FIR
  • दिल्ली में हो रहे किसान आंदोलन के समर्थन में किया गया था प्रदर्शन
Last Updated : Dec 5, 2020, 7:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details