बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: बाढ़ में पुराने विवाद को लेकर चाकूबाजी, थाने में प्राथमिकी दर्ज

बाढ़ थाना इलाके में पुराने विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. इस घटना में कई लोग जख्मी हो गए हैं, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है.

बाढ़ थाना
बाढ़ थाना

By

Published : Mar 11, 2021, 12:46 PM IST

पटना: बाढ़ थाना क्षेत्र में पुराने विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. मारपीट में कई लोग जख्मी हो गये. इस मामले में दोनों पक्षों की ओर से थाने में मामला दर्ज कराया गया है.

ये भी पढ़ें:आगरा में सड़क दुर्घटना, बिहार-झारखंड के 9 लोगों की मौत

पुराने विवाद को लेकर मारपीट
दरअसल, घटना बाढ़ थाना क्षेत्र के सिकंदरा गांव की है, जहां आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. घटना में दोनों पक्ष के कई लोग जख्मी हो गये. एक पक्ष के पीड़ित का आरोप है कि आरोपियों ने उसके पॉकेट से 5 हजार रुपए भी निकाल लिये. पीड़ित का कहना है कि आरोपियों से पुराना विवाद चला आ रहा है. वहीं दूसरे पक्ष के प्रदूमन यादव का कहना है कि रात 8 बजे उसके गांव के तीन लोग बेवजह गाली गलौज और मारपीट करने लगे.

इसे भी पढ़ें:महाशिवरात्रि पर बाबा गरीबनाथ में उमड़ा भीड़, कोरोना गाइडलाइन का हो रहा है अवहेलना

बाढ़ थाने में मारपीट का मामला दर्ज
पुलिस ने बताया कि एक पक्ष के संजय राय का कहना है कि उसे जान से मारकर फेंक देने की धमकी दी गई. प्रभारी थानाध्यक्ष अनुरुद्ध कुमार ने बताया कि पुराने केस को लेकर दोनों पक्षों के बीच मारपीट की बात सामने आई है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details