बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के खिलाफ पटना के कंकड़बाग थाना में FIR दर्ज

हाईकोर्ट के अधिवक्ता रत्नेश कुमार ने बताया कि पटना के कंकड़बाग थाना में 504, 505(1) b और आईपीसी धारा 505(2) के तहत कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर कंकड़बाग थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है.

पटना
पटना

By

Published : May 22, 2020, 4:02 PM IST

पटना:कांग्रेस के ऑफिशियल ट्वीटर अकाउंट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पीएम केयर फंड में आम लोगों द्वारा दिए जा रहे सहायता राशि का दुरुपयोग करने की टिप्पणी करने के मामले में शुक्रवार को सोनिया गांधी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है. शुक्रवार को पटना के कंकड़बाग थाने में बीजेपी के पूर्व मीडिया प्रभारी पंकज कुमार ने इस मामले में कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी पर एफआईआर दर्ज करवाया है.

एफआईआर कॉपी

कंकड़बाग थाने में सोनिया गांधी पर प्राथमिकी दर्ज
जानकारी के मुताबिक, पंकज कुमार अपने वकील के साथ कंकड़बाग थाना पहुंचकर सोनिया गांधी पर आपत्तिजनक और लोगों को भ्रमित करने की टिप्पणी करने के मामले में एफआईआर दर्ज करवाया है. मामले की जानकारी देते हुए हाईकोर्ट के अधिवक्ता रत्नेश कुमार ने बताया कि पटना के कंकड़बाग थाना में 504, 505(1) b और आईपीसी धारा 505(2) के तहत कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर कंकड़बाग थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'कांग्रेस लोगों के बीच पैदा कर रही है भ्रम'
रत्नेश कुमार ने बताया कि एफआईआर में कांग्रेस की अधिकारिक ट्विटर हैंडल से पीएम केयर फंड को लेकर लोगों के बीच भ्रम फैलाने की कोशिश का आरोप लगाया गया है. वहीं, जानकारी देते हुए बीजेपी के पूर्व मीडिया प्रभारी पंकज कुमार ने कहा कि कांग्रेस अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट के जरिए लोगों को भ्रमित करने की कोशिश कर रही है. इसी कारणवश बीजेपी कार्यकर्ता अपने आप को आहत महसूस कर रहे हैं.

अपने वकील के साथ पंकज

ABOUT THE AUTHOR

...view details