पटना: राजधानी सहित प्रदेश के अलग-अलग जिलों में बुधवार को बहुजन क्रांति मोर्चा ने सीएए, एनआरसी और एनपीआर के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान हुए उपद्रव को लेकर पटना पुलिस ने पूर्व सीएम जीतन राम मांझी, उपेंद्र कुशवाहा और पप्पू यादव के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है.
राजधानी में बहुजन क्रांति मोर्चा की ओर से बुलाए गए भारत बंद का व्यापक असर दिखा. डाक बंगला चौराहा पर सड़क जाम करने और उपद्रव करने के मामले में पूर्व सीएम जीतन राम मांझी, रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा, जाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव पर पटना के कोतवाली थाना में मामला दर्ज हुआ है.