सिवान:आरजेडी के पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन (Former MP Mohammad Shahabuddin), बिहार की राजनीति का ऐसा नाम जब प्रदेश में लालू-राबड़ी की सरकार थी तो उनकी तूती बोलती थी. उनके गृह जिले सीवान के लोग उन्हें नाम से नहीं बल्कि ‘साहेब’ कहकर बुलाते थे. आज जब मोहम्मद शहाबुद्दीन इस दुनिया में नहीं हैं तो उनकी पत्नी हिना शहाब और बेटे ओसामा शहाब (Shahabuddin Son Osama Shahab) उनकी राजनीतिक विरासत संभाल रहे हैं. लेकिन सिवान आज मोहम्मद शहाबुद्दीन की वजह से नहीं बल्कि उनके बेटे ओसामा शहाब की वजह चर्चा में है.
यह भी पढ़ें -सिवान में AK-47 ताबड़तोड़ फायरिंग मामला: शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब समेत 7 लोगों पर FIR दर्ज
गैंगवार में मोहम्मद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा का नाम:दरअसल, बिहार में सोमवार को विधान परिषद की 24 सीटों पर चुनाव हुए. इस दौरान सिवान में एमएलसी पद के निर्दलीय उम्मीदवार और खान ब्रदर्स के छोटे भाई रईस खान पर एके-47 से फायरिंग की गई. इस घटना में रईस खान तो बच गए, लेकिन एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जबकि कई अन्य लोग घायल बताए जा रहे हैं. अब इस गैंगवार में मोहम्मद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब का नाम सामने आया है. इस FIR में शहाबुद्दीन के करीबी आफताब आलम, गुड्डू पिस्टल, साबिर अली, डबलू खान और चवन्नी सिंह सिंह सहित 8 के खिलाफ खान ब्रदर्स के रईस खान ने FIR दर्ज कराई है.
शहाबुद्दीन के 7 और करीबियों पर भी FIR:इसले अलावा अन्य आरोपियों में शहाबुद्दीन के करीबी चांप गांव के मो. आफताब आलम, नवलपुर के गुड्डू मियां उर्फ गुड्डू पिस्टल, ओरमा पंचायत के पूर्व मुखिया साबिर अली, शेखपुरा के डबलू खान, महुवल के आजाद अंसारी, महुवल के आसिफ सिद्दीकी, उत्तर प्रदेश के मऊ जिला के चवन्नी सिंह का नाम शामिल है. इन सभी पर खान ब्रदर्स के रईस खान ने केस दर्ज कराया है.
शहाबुद्दीन से अदावत के बाद अलग गैंग बनाई:ये पहला मौका है जब सिवान जिले से गैंगवार में मोहम्मद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब का नाम सामने आया है. आपको बता दें कि रईस खान को बिहार में खान ब्रदर्स के नाम से जाना जाता है. लंबे वक्त से शहाबुद्दीन गैंग से उनकी अदावत रही. अयूब खान और रईस खान को कभी बाहुबली नेता मोहम्मद शहाबुद्दीन का मुख्य शूटर (Main shooter of shahabuddin in siwan) के रूप में जाने जाता था, हालांकि खान ब्रदर्स ने शहाबुद्दीन के खिलाफ विद्रोह करते हुए अपना एक अलग गैंग (Khan Brothers rebelled against Shahabuddin) बना लिया.