पटना:बिहार विधान परिषद के स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र के लिए नामांकन की प्रक्रिया जारी है. इस दौरान आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले प्रत्याशियों को लेकर विशेष सख्ती दिख रही है. इसी कड़ी में पटना की कोतवाली थाने की पुलिस ने राजद प्रत्याशी कार्तिक कुमार के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का मुकदमा दर्ज (FIR Against RJD Candidate Karthik Kumar) किया है.
यह भी पढ़ें - Bihar MLC Election: बिहार में आचार संहिता लागू, यहां जानें चुनाव की पूरी डिटेल
राजद प्रत्याशी ने लगवा रखा था बैनर पोस्टर: पटना के कोतवाली थाना में दर्ज कराए गए आचार संहिता उल्लंघन मामले को लेकर बताया जा रहा है कि बिहार विधान परिषद के राजद प्रत्याशी कार्तिक कुमार द्वारा डाक बंगला चौराहा, कोतवाली थाना चौराहा, वीरचंद पटेल पथ में कई स्थानों पर उनके समर्थन में बैनर पोस्टर लगाया गया है. पटना के कई चौक चौराहों पर राजद प्रत्याशी के समर्थन में लगे बैनर पोस्टरों में निर्वाचन आयोग के प्रावधान का उल्लंघन करते हुए पोस्टर पर प्रकाशक के नाम का उल्लेख नहीं किया गया है. जिसमें आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन मान राजद प्रत्याशी पर आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है.
दरअसल, मजिस्ट्रेट ने कोतवाली थाना में राजद प्रत्याशी कार्तिक कुमार के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का मुकदमा दर्ज कराया है. कोतवाली थाना में केस नंबर 132/22 संख्या में राजद प्रत्याशी कार्तिक कुमार पर मामले को मजिस्ट्रेट के द्वारा दर्ज कराया गया है. कोतवाली थाने में मजिस्ट्रेट के आवेदन पर दिए गए आवेदन के अनुसार, भारतीय दंड संहिता की धारा 171(f) के तहत मामले को दर्ज किया गया है.