पटना:आम आदमी पार्टी(Aam Aadmi Party) के कार्यकर्ताओं पर पटना के कोतवाली थाना में मामला दर्जा हुआ है. पार्टी उपाध्यक्ष मनोज कुमार ने इसको लेकर नीतीश सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि हमारी लोकप्रियता से घबराकर सरकार अपने अधिकारियों पर दबाव बनाकर फर्जी मुकदमा करवा रही है.
ये भी पढ़ें: खरमास तो बीत गया, क्या बिहार में खेला होगा या फिर फेल होगा RJD का दावा!
दरअसल, 26 नवंबर 2021 को संविधान दिवस और आम आदमी पार्टी के स्थापना दिवस के मौके पर पूरे बिहारके आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने राजधानी पटना में एकजुट होकर तिरंगा यात्रा निकाली थी. वीर चंद पटेल पथ होते हुए जय प्रकाश नारायण के मूर्ति के पास ये यात्रा समाप्त हुई थी. इसी को लेकर दो दिन पहले पटना के कोतवाली थाना में आम आदमी पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ताओ के ऊपर मुकदमा दर्ज कराया गया है.
आम आदमी पार्टी के उपाध्यक्ष मनोज कुमार ने नीतीश सरकाए पर हमला करते हुए कहा कि हमारी पार्टी बढ़ती लोकप्रियता से घबराकर सकार अपने अधिकारियों पर दबाव बनाकर फर्जी मुकदमा करवा रही है. सरकार जगह-जगह जाकर कार्यक्रम कर रही है तो वहां कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन नहीं हो रहा है लेकिन जब हमारे कार्यकर्ताओं ने संविधान दिवस के मौके पर तिरंगा यात्रा निकाली तो कई धारा लगाकर मुकदमा कर दी गई है.
ये भी पढ़ें:नितिन नवीन की JDU प्रवक्ता को नसीहत, कहा- 'ना भूलें मर्यादा.. नहीं तो बिगड़ सकती है बात'
मनोज कुमार ने कहा कि नीतीश सरकार आम आदमी पार्टी के बढ़ते जनादेश से घबराकर ओछी राजनीति कर रही है लेकिन आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता संवैधानिक तरीके से जबाब देगी. मनोज कुमार ने नीतीश कुमार को चेतावनी देते हुए कहा कि आठ दिन के अंदर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओ पर झूठे मुकदमे वापस नहीं लेगी तो 26 जनवरी के दिन पूरे बिहार से कार्यकर्ता एकजुट होकर नीतीश कुमार का विरोध करेंगे.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP