पटना: लॉक डाउन 3.0 को सफल बनाने के लिए बिहार पुलिस के जवान पूरी तरह से सरकार के निर्देशों का पालन कर रहे हैं. लॉक डाउन का उल्लंघन करने वाले पर अब तक कुल एक हजार 937 लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है. वहीं अभी तक पूरे बिहार में एक हजार 961 लोगों की गिरफ्तारी हुई है.
Lockdown में बिहार पुलिस ने काटा 14 करोड़ से ज्यादा का चालान, 63 हजार वाहन जब्त
लॉक डाउन के दौरान बिहार पुलिस ने एक हजार से ज्यादा लोगों पर एफआईआर दर्ज की है. साथ ही 63 हजार वाहन जब्त किए गए हैं.
63 हजार वाहन जब्त
पुलिस मुख्यालय ने लॉक डाउन का उल्लंघन करने वाले पूरे बिहार का आंकड़ा जारी करते हुए बताया कि 24 मार्च से शनिवार तक कुल एक हजार 937 लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है. वहीं एक हजार 961 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. साथ ही 63 हजार 309 वाहनों को जब्त किया गया है. इस दौरान 14 करोड़ 29 लाख 98 हजार 114 रुपये का फाइन काटा गया है.
5 लोगों की मौत
पूरे बिहार में सिर्फ शनिवार को लॉक डाउन उल्लंघन मामले में 22 एफआईआर और 8 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. देश में लगातार कोरोना का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. सरकार लगातार सोशल डिस्टेंस बनाने की अपील कर रही है. फिर भी आम जनता अपने घरों से निकलने से परहेज नहीं कर रहे हैं. बिहार में कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़कर 585 पहुंच गई है. जिसमें 5 व्यक्ति की मौत हो चुकी है.