बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Railway Financial Year 2022-23: पूर्व मध्य रेल के लिए उपलब्धियों से भरा रहा वित्तीय वर्ष 2022-2023

वित्तीय वर्ष 2022-23 पूर्व मध्य रेल के लिए काफी अच्छा साबित हुआ है. रेल द्वारा सर्वाधिक माल लदान किया गया और 22,601 करोड़ के राजस्व की प्राप्ति हुई. साथ ही सकल प्रारंभिक आय के रूप में कुल 26,770 करोड़ का राजस्व प्राप्त हुआ है.

East Central Railway
East Central Railway

By

Published : Apr 1, 2023, 6:38 PM IST

पटना:पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने जानकारी दी है कि पूर्व मध्य रेलवे के लिए वित्तीय वर्ष 2022-23 उपलब्धियों से भरा रहा. इस दौरान पूर्व मध्य रेल द्वारा माल लदान, यात्री यातायात और लदान से प्राप्त आय, स्क्रैप निष्पादन आदि के क्षेत्र में कई नये रिकॉर्ड बनाए गए हैं.

पढ़ें- पटना जंक्शन पर अब वेटिंग रूम नहीं लग्जरी लाउंज में आराम करेंगे रेल यात्री, मिलेंगी ये सुविधाएं

रेल द्वारा किया गया सर्वाधिक माल लदान: माल लदान के क्षेत्र में पूर्व मध्य रेल द्वारा वित्तीय वर्ष 2022-23 में कुल 179 मीलियन टन माल का लदान किया गया है जो किसी एक वित्तीय वर्ष में पूर्व मध्य रेल द्वारा किया गया सर्वाधिक माल लदान है. पिछला सर्वाधिक माल लदान 167 मीलियन टन था जो वित्तीय वर्ष 2021-22 में किया गया था.

22,601 करोड़ का राजस्व प्राप्त: माल लदान से प्राप्त आय वित्तीय वर्ष 2022-23 में कुल 22,601 करोड़ का राजस्व प्राप्त हुआ है. यह भी किसी एक वित्तीय वर्ष में पूर्व मध्य रेल द्वारा माल लदान से प्राप्त सर्वाधिक आय है. पिछला सर्वाधिक माल लदान से प्राप्त आय 19,327 करोड़ था जो वित्तीय वर्ष 2021-22 में प्राप्त किया गया था.

"इसके साथ ही यात्री यातायात से प्राप्त आय में पूर्व मध्यरेल को वित्तीय वर्ष 2022-23 में यात्री यातायात से कुल 3583 करोड़ का आय प्राप्त हुआ है. यह भी किसी एक वित्तीय वर्ष में पूर्व मध्य रेल द्वारा यात्री यातायात से प्राप्त सर्वाधिक आय है. जो कि पिछला सर्वाधिक यात्री यातायात से प्राप्त आय 2948 करोड़ था जो वित्तीय वर्ष 2019-20 में किया गया था."-वीरेंद्र कुमार,मुख्य जनसंपर्क अधिकारी

दंडस्वरूप कुल 238 करोड़ का राजस्व: टिकट जांच से पूर्व मध्यरेल को प्राप्त आय वित्तीय वर्ष 2022-23 में दंडस्वरूप कुल 238 करोड़ का राजस्व प्राप्त हुआ .यह भी किसी एक वित्तीय वर्ष में पूर्व मध्य रेल द्वारा टिकट जांच से दंडस्वरूप प्राप्त सर्वाधिक आय है . पिछला सर्वाधिक टिकट जांच से दंडस्वरूप प्राप्त आय 184 करोड़ था जो वित्तीय वर्ष 2021-22 में प्राप्त किया गया था.

सकल प्रारंभिक आय में 26,770 करोड़ का राजस्व: सकल प्रारंभिक आय वित्तीय वर्ष 2022-23 में पूर्व मध्य रेल को सकल प्रारंभिक आय के रूप में कुल 26,770 करोड़ का राजस्व प्राप्त हुआ है. यह भी किसी एक वित्तीय वर्ष में पूर्व मध्य रेल द्वारा प्राप्त सर्वाधिक सकल प्रारंभिक आय है. पिछला सर्वाधिक सकल प्रारंभिक आय 22,281 करोड़ था जो वित्तीय वर्ष 2021-22 में प्राप्त किया गया था. स्क्रैप निष्पादन में वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए रेलवे बोर्ड द्वारा निर्धारित वार्षिक लक्ष्य 240 करोड़ रुपये की तुलना में 43 प्रतिशत अधिक का स्क्रैप बिक्री करते हुए 343.19 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त किया. गौरतलब है कि पूर्व मध्य रेल का किसी एक वित्तीय वर्ष में सर्वाधिक स्क्रैप बिक्री का पिछला सर्वश्रेष्ठ स्क्रैप निष्पादन वित्तीय वर्ष 2019-20 में 307 करोड़ रुपया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details