पटना : पटना हाई कोर्ट (Patna High Court) द्वारा बिहार सरकार की तरफ से दायर याचिका को खारिज करने के बाद बिहार सरकार के वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी (Finance Minister Vijay Kumar Chowdhary) ने कहा कि अब हम लोग हाईकोर्ट से आगे की जो भी कानूनी प्रक्रिया होगी वह हम लीगल एडवाइजर वकील के माध्यम से करेंगे. वित्त मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि जो भी सरकार के लीगल एडवाइजर है या सरकारी वकील हैं उनसे हम सलाह मशवरा करेंगे और आगे की जो भी प्रक्रिया होगी वह हाईकोर्ट से आगे भी कोर्ट है हम वहां जाएंगे. हम लोग सरकार की तरफ से सिर्फ यही बता सकते हैं कि हम लोग जाति आधारित गणना हर हाल में कराना चाहते हैं और इसके लिए जो भी प्रयास करना पड़ेगा वह हम लोग करेंगे.
ये भी पढ़ें - Bihar Caste Census : जातीय गणना पर बिहार सरकार को हाईकोर्ट से झटका, जानिए पटना हाईकोर्ट ने क्या कहा?
''जातीय गणना के संदर्भ में कोर्ट का जो भी अध्यादेश आया है उसी को देखिए उसमें दो तरह की बातें कही गई हैं. कोर्ट ने कहा कि विधायिका ने अगर सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया तो कानून क्यों नहीं बनाया और कोर्ट ने यह भी कह दिया इस पर कानून बनाना किसी राज्य का विधायिका के क्षेत्र के अंदर नहीं आता. इस पर किसी राज्य की विधायिका कानून नहीं बना सकती. जातीय जनगणना का मामला अधर में नहीं लटक सकता है. इसका जो भी कानूनी उपाय होगा हम लोग करेंगे.''- विजय चौधरी, वित्त मंत्री, बिहार सरकार