बिहार

bihar

'हैसियत के अनुसार सीट मिले तो गठबंधन के लिए अच्छा होगा', INDIA Alliance को लेकर बोले विजय चौधरी

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 9, 2024, 4:51 PM IST

Bihar Seat Sharing: बिहार में इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर असमंजस की स्थिति है. इसी बीच बिहार सरकार के वित्त मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि बिहार में हैसियत के अनुसार सीट शेयरिंग होनी चाहिए, गठबंधन के लिए अच्छा रहेगा. पढ़ें पूरी खबर.

वित्त मंत्री विजय सिन्हा
वित्त मंत्री विजय सिन्हा

वित्त मंत्री विजय सिन्हा

पटनाः लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बिहार में इंडिया गठबंधन के बीच सीट शेयरिंग का मुद्दा सुलझ नहीं रहा है. जदयू की तरफ से लगातार सीट शेयरिंग को लेकर अपनी दावेदारी मजबूती से पेश की जा रही है. जदयू के वरिष्ठ नेता और वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि जदयू कोई भी बात बिना आधार और बिना मतलब नहीं बोलती है. जदयू शुरू से कहते आई है कि जल्दी से सीट शेयरिंग पर बात होगी

17 सीट पर लड़ सकती है जदयूः वित्त मंत्री ने बताया कि पहले भी जदयू के हमारे 17 उम्मीदवार 2019 में चुनाव लड़े थे, जिसमें 16 सीट पर जीत हुई. विजय चौधरी के इस बात से साफ है कि जदयू 17 सीट से कम पर मानने वाली नहीं है. उन्होंने कहा कि गठबंधन के बीच तभी तालमेल सही से रहता है, जब सीटों का बंटवारा सही से हो जाए. विजय चौधरी ने कहा कि इंडिया गठबंधन के सभी घटक दलों के बीच जिसकी जितनी हैसियत है, उसके अनुसार उसको सीट दे दिया जाए.

"जदयू 2019 में भी 17 सीट पर लड़ी थी, जिसमें हमारे 16 सांसद अभी है. सभी दल एक साथ बैठेंगे और शीट शेयरिंग को लेकर चर्चा होगी. घटक दलों की हैसियत के अनुसार सीट बंटवारा हो जाए तो यह गठबंधन के लिए अच्छा रहेगा. जल्द ही इसे पूरा कर लिया जाएगा."-विजय चौधरी, वित्त मंत्री, बिहार सरकार

कई बैठकों के बाद सीट शेयरिंग का मुद्दा फंसाः बता दें कि इंडिया गठबंधन का पटना, बेंगलुरु, दिल्ली सहित तमाम जगह बैठक हो चुकी है, लेकिन अभी तक न ही संयोजक और न ही सीट शेयरिंग को लेकर फैसला हुआ है. पिछली बैठक के बाद सीएम नीतीश कुमार ने कहा है कि जनवरी माह में सीट शेयरिंग तय कर लिया जाएगा, लेकिन ऐसा दिखाई नहीं दे रहा है. जदयू और राजद के नेता अपनी सीट को लेकर दावा कर रहे हैं. देखना है कि कांग्रेस और CPI की ओर से क्या फैसला होता है.

यह भी पढ़ेंः'कोई देरी नहीं सब ऑन टाइम, नीतीश कुमार INDIA गठबंधन के इम्पोर्टेन्ट लीडर', D राजा का बड़ा बयान

ABOUT THE AUTHOR

...view details