पटना:वित्त मंत्री सुशील कुमार मोदी ने 25 फरवरी, 2020 को वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए बिहार राज्य का बजट पेश किया. खास बात ये रही कि ये बजट चुनावी बजट रहा क्योंकि इसी साल बिहार में चुनाव होने हैं, ऐसे में ये बजट सरकार के पांच साल के कार्यकाल के तौर पर था. जिसमें कृषि को खास तवज्जो दिया गया.
बिहार बजट 2020-21: किसानों को मिलेगी सस्ती बिजली सहित कई योजना का लाभ - bihar government
वित्त मंत्री सुशील कुमार मोदी ने आज बिहार विधानसभा में वर्ष 2020-21 के लिए बिहार राज्य का बजट पेश किया.
![बिहार बजट 2020-21: किसानों को मिलेगी सस्ती बिजली सहित कई योजना का लाभ budget 2020-21](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6197232-thumbnail-3x2-ppp.jpg)
budget 2020-21
किसानों को मिलेगी सस्ती बिजली और कई योजनाओं का लाभ
- डीजल अनुदान पर 3 हजार 342 करोड़
- सूखा पीड़ितो को 314 करोड़
- 12 जिलों में जैविक कृषि पोत्साहन योजना
- किसानों को सस्ती बिजली देने का प्रवधान
- राज्य में मौसम के अनुसार खेती पर जोर दिया जाएगा.
- किसानों को सस्ती बिजली देने का प्रवधान
- 8 जिलों वैज्ञानिक कृषि योजना
- राज्य स्कीम के अधीन जैविक खेती प्रोत्साहन योजना अंतर्गत बिहार राज्य जैविक मिशन का गठन