पटना: बिहार में शिक्षक बहाली में डोमिसाइल की मांग को लेकर हंगामा बरपा हुआ है. बिहार के वित्त मंत्री और जेडीयू नेता विजय कुमार चौधरीने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कहा है कि बीजेपी बिहार में अशांति फैलाने के लिए शिक्षकों को भरमा रहा है. जबकि सत्य तथ्यों को बताने से गुरेज कर रही है. विजय कुमार चौधरी ने कहा कि उन्हें मालूम होना चाहिए कि समग्र शिक्षा अभियान के पीएबी (प्रोजेक्ट अप्रूवल बोर्ड) की बैठक दिल्ली में अप्रैल महीने में हुई और बिहार सरकार द्वारा उपयोगिता प्रमाण-पत्र के साथ सभी आवश्यक कागजात उसी समय जमा किए जा चुके हैं क्योंकि उसी के बाद अगले वित्तीय वर्ष की योजना होती है.
ये भी पढ़ें : Bihar Poltics: 'विपक्षी दलों की बैठक से घबरा गए हैं पीएम- UCC को लेकर प्रधानमंत्री के बयान पर विजय चौधरी का पलटवार
केंद्र बिहार को राशि नहीं देकर कर रही नाइंसाफी :विजय चौधरी ने कहा कि वैसे भी शिक्षकों का वेतन तो अब सीधे उनके खाते में जाता है. जिसे ऑनलाइन सत्यापित किया जा सकता है. फिर भी तत्संबंधी प्रमाण-पत्र भी भारत सरकार को ससमय भेज दिया गया है. इसीलिए केन्द्र सरकार द्वारा किसी चीज की आजतक मांग भी नहीं की गई है. भाजपा नेता बिना जानकारी के शिक्षकों को भ्रमित करने के लिए अनर्गल बातें कर रहे हैं. विजय चौधरी ने कहा कि इस परिस्थिति में केन्द्र सरकार द्वारा नए वित्तीय वर्ष में कोई राशि बिहार को नहीं देना सरासर नाइंसाफी है.
शिक्षकों को भरमा रही है बीजेपी: उन्होंने कहा कि ऊपर से बिहार के भाजपा नेताओं का भ्रामक बातें फैलाकर सिर्फ शिक्षकों के जख्म पर नमक छिड़कना है. बिहार सरकार शिक्षकों के हितों के प्रति पूर्णरूपेण संवेदनशील है, इसीलिए तो बिना केन्द्रीय आवंटन के भी शिक्षकों का वेतन भुगतान अद्यतन है.