बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना : कोरोना संक्रमण फैलने के बाद सचिवालय में पसरा सन्नाटा - वित्त विभाग सील

पटना सचिवालय के कॉरिडोर में आज पूरी तरह सन्नाटा पसरा रहा. सचिवालय के कार्यालयों में भी पूरी तरह से सन्नाटा रहा और आज कर्मचारियों की उपस्थिति नगण्य रही. हालांकि कुछ कार्यालय खुले रहे और सुरक्षाकर्मी के साथ-साथ निम्न वर्गीय कर्मचारी भी तैनात दिखे.

PATNA
PATNA

By

Published : Jul 10, 2020, 1:48 PM IST

Updated : Jul 16, 2020, 9:07 PM IST

पटनाः कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बाद एक बार फिर सचिवालयों में सन्नाटा पसर गया है. इस संबंध में कल ही समान प्रशासन विभाग ने निर्देश जारी कर कहा है सचिवालय में सिर्फ उप सचिव स्तर के अधिकारी या उससे ऊपर के अधिकारी उपस्थित होंगे. उप सचिव स्तर से नीचे के अधिकारी व कर्मचारी अपने घर से ही कामकाज करेंगे.

सचिवालयों में सन्नाटा
सचिवालय के कॉरिडोर में पूरी तरह से आज सन्नाटा रहा. सचिवालय के कार्यालयों में भी पूरी तरह से सन्नाटा रहा और आज कर्मचारियों की उपस्थिति नगण्य रही. हालांकि कुछ कार्यालय खुले रहे और सुरक्षाकर्मी के साथ-साथ निम्न वर्गीय कर्मचारी भी तैनात दिखे.

देखें पूरी रिपोर्ट

वित्त विभाग सील
आपको बता दें कि बुधवार को उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के पीए सहित कुल 4 लोगों के पॉजिटिव होने के बाद वित्त विभाग को पूरी तरह से सील कर दिया गया. उसके बाद यह निर्देश जारी किया गया है.

बिहार के कई जिलों मे लॉकडाउन
गौरतलब है कि राजधानी पटना सहित राज्य के 11 जिलों में एक बार फिर से लॉक डाउन लागू किया गया है. राज्य में कोरोना संक्रमण लगातार फैलने से बदले हालात के बाद राज्य सरकार की ओर से यह निर्णय लिया गया है.

Last Updated : Jul 16, 2020, 9:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details