पटनाः कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बाद एक बार फिर सचिवालयों में सन्नाटा पसर गया है. इस संबंध में कल ही समान प्रशासन विभाग ने निर्देश जारी कर कहा है सचिवालय में सिर्फ उप सचिव स्तर के अधिकारी या उससे ऊपर के अधिकारी उपस्थित होंगे. उप सचिव स्तर से नीचे के अधिकारी व कर्मचारी अपने घर से ही कामकाज करेंगे.
सचिवालयों में सन्नाटा
सचिवालय के कॉरिडोर में पूरी तरह से आज सन्नाटा रहा. सचिवालय के कार्यालयों में भी पूरी तरह से सन्नाटा रहा और आज कर्मचारियों की उपस्थिति नगण्य रही. हालांकि कुछ कार्यालय खुले रहे और सुरक्षाकर्मी के साथ-साथ निम्न वर्गीय कर्मचारी भी तैनात दिखे.