पटना: बिहार लोक सेवा आयोग ने 68वीं बीपीएससी का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है. 324 वैकेंसी के विरुद्ध 322 उम्मीदवार इस परीक्षा में हुए सफल हुए हैं. 867 उम्मीदवार इंटरव्यू में शामिल हुए थे. जिसमें 50 उम्मीदवार इंटरव्यू में अनुपस्थित पाए गए थे. इसके अलावा पांच अभ्यर्थियों का रिजल्ट कैंसिल किया गया था. प्रियांगी मेहता ने 68वीं बीपीएससी में परीक्षा में पहला रैंक हासिल किया है. सेकेंड टॉपर अनुभव और प्रेरणा सिंह को तीसरा स्थान मिला है. रिजल्ट को वेबसाइट पर भी जारी कर दिया गया है. Result देखने के लिए यहां Click करें.
प्रियांगी मेहता बीपीएससी टॉपर:इस परीक्षा में प्रियांगी मेहता टॉपर बनी हैं. उन्हें चॉइस के अनुरूप रेवेन्यू ऑफिसर का पद मिला है. वहीं अनुभव कुमार ने दूसरा स्थान प्राप्त कर सब रजिस्टार का पद प्राप्त किया है. जबकि प्रेरणा सिंह तीसरे स्थान को प्राप्त कर डीएसपी बनी हैं. आयोग की माने तो 324 वैकेंसी के विरुद्ध 322 उम्मीदवारों का रिजल्ट जारी किया गया है. मूक बधिर दिव्यांग प्रवृत्ति के दो उम्मीदवारों की अनुपलब्धता के कारण सामान्य प्रशासन विभाग के प्रावधानों के अनुरूप उनके पद रिक्त रखे गए हैं.
बिहार लोक सेवा आयोग ने जानकारी दी है कि इस परीक्षा में इंटरव्यू राउंड में कुल 817 उम्मीदवार शामिल हुए और 50 उम्मीदवार अनुपस्थित रहे. इंटरव्यू में शामिल होने वाले पांच उम्मीदवारों की मुख्य परीक्षा का परीक्षा फल रद्द किया गया. इसके बाद 322 सफल उम्मीदवारों की मेधा सूची जारी कर दी गई है.