पटनाः स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में 10 बटालियनों की ओर से फाइनल फुल ड्रेस रिहर्सल की गई. निरीक्षण करने पहुंचे कमिश्नर संजय अग्रवाल ने गांधी मैदान में फुल ड्रेस फाइनल रिहर्सल कर रहे जवानों से सलामी भी ली.
पटना: गांधी मैदान में स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए फाइनल फुल ड्रेस रिहर्सल - स्वतंत्रता दिवस समारोह
गांधी मैदान में स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर 10 बटालियनों की ओर से फाइनल फुल ड्रेस रिहर्सल हुई. कमिश्नर संजय अग्रवाल ने परेड निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि बिना मास्क के प्रवेश पर पूरी तरह से स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान पाबंदी रहेगी.
झांकियों की नहीं होगी प्रस्तुति
कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए इस बार स्वतंत्रता दिवस समारोह बेहद ही सादगी से मनाया जा रहा है. हर वर्ष कई विभाग की झांकियां स्वतंत्रता दिवस समारोह में प्रस्तुत की जाती थी, लेकिन इस वर्ष कोरोना को देखते हुए समारोह में झांकियों की प्रस्तुति नहीं की जाएगी. हालांकि जिला प्रशासन ने इस पूरे स्वतंत्रता दिवस समारोह को डिजिटल तरीके से आम लोगों को दिखाने का प्रबंध कर रखा है.
बिना मास्क के समारोह में प्रवेश नहीं
ईटीवी भारत से जानकारी साझा करते हुए कमिश्नर ने आम लोगों से अपील की है कि इस वर्ष भी स्वतंत्रता दिवस समारोह जरूर मनाएं, लेकिन संक्रमण का ख्याल रखकर. पटना कमिश्नर संजय अग्रवाल ने परेड निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि बिना मास्क के प्रवेश पर पूरी तरह से स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान पाबंदी रहेगी. आम हो या खास इस समारोह में आने वाले हर व्यक्ति की सबसे पहले थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी और अगर समारोह में आने वाले व्यक्तियों ने मास्क नहीं पहना, तो उन्हें इस समारोह में आने की इजाजत नहीं दी जाएगी.