बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'पटना में फिल्म मेकिंग एंड एक्टिंग वर्कशॉप की होगी शुरुआत, मुंबई से आएंगे कलाकार'

अभिनेत्री अस्मिता शर्मा बिहार में फिल्म इंडस्ट्री आगे बढ़े इसलिए वह फिल्म मेकिंग एंड एक्टिंग वर्कशॉप की शुरुआत करने जा रही हैं और वह चाहती हैं कि पटना में थिएटर के अलावा फिल्म का भी माहौल बने. बिहार में फिल्में बने तो यहां के लोग भी टेक्निकली स्किल्ड मिले और फिल्म बनाने के लिए मुंबई से लोगों को बुलाकर ना लाना पड़े.

Patna
Patna

By

Published : Dec 8, 2020, 8:57 AM IST

Updated : Dec 15, 2020, 7:27 PM IST

पटना:अभिनेत्री अस्मिता शर्मा बिहार में फिल्म इंडस्ट्री को बढ़ावा देने के उद्देश्य से फिल्म मेकिंग एंड एक्टिंग वर्कशॉप की शुरुआत करने जा रही हैं. उक्त बातें अस्मिता शर्मा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कही. बता दें कि अस्मिता कई टीवी सीरियल के अलावे साल 2016 में आई बॉलीवुड फिल्म 'गुटूर गुटरगू' में भी मुख्य किरदार में नजर आ चुकी हैं.. अस्मिता शर्मा मूल रूप से बिहार के जहानाबाद की रहने वाली हैं और वह एक जमींदार घराने से आती हैं.

क्या कहती हैं अस्मिता शर्मा
धारावाहिक प्रतिज्ञा में अस्मिता शर्मा ने 27 वर्ष की उम्र में 60 वर्ष की ठकुराइन का रोल निभाया था. ईटीवी भारत संवाददाता ने अभिनेत्री अस्मिता शर्मा ने बात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि धारावाहिक प्रतिज्ञा में ठकुराइन रोल निभाना काफी चैलेंजिंग था और जब वह शूटिंग के बाद घर निकलती थी, तो कोई पहचान भी नहीं पता था कि यह वही है. उन्होंने कहा कि प्रतिज्ञा सीरियल से उन्हें काफी पहचान मिली और वह खुद को सौभाग्यशाली समझती है कि ठकुराइन के रोल के कारण लोग आज भी उन्हें याद करते हैं और पहचानते हैं. उन्हें शुरू से चैलेंजिंग रोल निभाना पसंद है और जब उन्होंने फिल्म 'गुटूर गुटर गू' की थी, तब यह टॉयलेट के मुद्दे पर बनने वाली देश की पहली फिल्म थी और इस फिल्म को दर्शकों का काफी प्यार और सम्मान भी मिला. उन्होंने कहा कि आगे आने वाले दिनों में वह समाज की एक और गंभीर विषय पर काम कर रही हैं और जल्द ही इसे डिस्क्लोज करेंगी.

देखेें रिपोर्ट...

'बिहार में फिल्म इंडस्ट्री आगे बढ़े इसलिए वह फिल्म मेकिंग एंड एक्टिंग वर्कशॉप की शुरुआत करने जा रही हैं और वह चाहती हैं कि पटना में थिएटर के अलावा फिल्म का भी माहौल बने. बिहार में फिल्में बने तो यहां के लोग भी टेक्निकली स्किल्ड मिले और फिल्म बनाने के लिए मुंबई से लोगों को बुलाकर ना लाना पड़े. अपने परिवार से पहली सदस्य थी, जो अभिनय की दुनिया में कदम रखा और इसके लिए उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ा. लेकिन परिवार वालों ने भी भरपूर साथ दिया':अस्मिता शर्मा, अभिनेत्री

क्या कहतीं हैं अभिनेत्री
अस्मिता ने बताया कि अकेले अपने दम पर मुंबई फिल्म इंडस्ट्री में कैरियर बनाने के लिए लड़कियों के प्रति जो धारणा बनी हुई है, वह गलत है. अगर किसी को काम आता है और वह अपनी शर्तों पर काम करना जानता है तो उसे अपनी पहचान बनाने में कोई परेशानी नहीं होगी. उन्होंने कहा कि मुंबई इस मामले में काफी सेफ शहर है और वहां कोई आपकी मर्जी के बिना आपका कुछ भी नुकसान नहीं कर सकता.

बता दें कि हाल के दिनों में योगी आदित्यनाथ के मुंबई दौरे और वहां उनके फिल्म जगत के लोगों से मिलने के मसले पर अस्मिता शर्मा ने कहा कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का यह कदम बहुत ही सराहनीय है. वह भी चाहती हैं कि बिहार यूपी के लोगों को यही काम मिले और उन्हें काम की तलाश में मुंबई ना जाना पड़े. क्योंकि वहां पहले से ही काफी भीड़ है. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में बिहार में फिल्म इंडस्ट्री का भविष्य उन्हें सुनहरा नजर आ रहा है.

Last Updated : Dec 15, 2020, 7:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details