पटना: बॉलीवुड फिल्म निर्देशक सनोज मिश्रा ने राजधानी के कंकड़बाग में आयोजित एक कार्यक्रम में यह घोषणा की है कि वह सुशांत सिंह राजपूत पर एक फिल्म बनाने जा रहे हैं. जिस फिल्म का नाम 'सुशांत' होगा. इस कार्यक्रम में सबसे पहले सुशांत की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर और कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई. फिर फिल्म से जुड़े निर्माता और कलाकारों ने फिल्म के बारे में जानकारी दी.
'सुशांत' फिल्म के जरिए डायरेक्टर सनोज मिश्रा करेंगे बॉलीवुड की 'काली सच्चाई' का पर्दाफाश
फिल्म निर्देशक सनोज मिश्रा ने घोषणा की है कि वह सुशांत सिंह राजपूत पर एक फिल्म बनाने जा रहे हैं. जिस फिल्म का नाम सुशांत होगा.
'बॉलीवुड की लॉबी का खोलेंगे काला चिट्ठा'
फिल्म निर्देशक सनोज मिश्रा ने कहा कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद जिस प्रकार से देश भर में माहौल है. इससे साफ अंदाजा लग सकता है कि उस शख्स की लोकप्रियता कितनी थी. उन्होंने कहा कि उनकी मौत के बाद फिल्म इंडस्ट्री को भी यह पता चला कि पब्लिक में सुशांत की कितनी लोकप्रियता थी. उन्होंने कहा कि अभी के समय में सब कोई जानना चाहता है कि सुशांत की घटना के पीछे सच्चाई क्या है. उन्होंने कहा कि सुशांत के ऊपर बना रहे फिल्म का थीम यह है कि बॉलीवुड में जो एक गिरोह है, जो पर्दे के पीछे काम करता है और इस गिरोह के कारण ना जाने कितने कलाकारों का भविष्य खत्म हो चुका है, उसको उजागर करेंगे. वहीं, उन्होंने कहा कि इस फिल्म के माध्यम से वह बॉलीवुड की लॉबी का पूरा काला चिट्ठा खोलेंगे.
पूरी निष्पक्षता के साथ बनाएंगे फिल्म
सनोज मिश्रा ने बताया कि उनका प्रयास है कि सरकार के बताए तमाम दिशा निर्देशों का पालन करते हुए इस फिल्म की शूटिंग जुलाई से अगस्त के बीच शुरू कर दिया जाए. उन्होंने कहा कि फिलहाल इस फिल्म का बजट 10 करोड़ रखा गया है. उन्होंने यह भी बताया कि फिल्म का स्टार कास्ट का चयन किया जा रहा है. सनोज मिश्रा ने कहा कि फिल्म में ऐसा कोई जरूरी नहीं है कि मुख्य कलाकार बिहार का ही होगा. वह देश के किसी भी कोने से हो सकता है, क्योंकि यह एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री निष्पक्ष इंडस्ट्री मानी जाती है और वह पूरी निष्पक्षता के साथ फिल्म बनाएंगे. वहीं, उन्होंने कहा कि जो भी कलाकार रोल में फिट बैठेगा, उसे मौका दिया जाएगा.