बिहार

bihar

ETV Bharat / state

फिल्म निर्देशक नीलेश नंदन सहाय को मिला बिहार गौरव सम्मान, मंत्री नितिन नवीन ने किया सम्मानित - बिहार न्यूज

फिल्म निर्देश और निर्माता निलेश नंदन सहाय को बिहार गौरव से सम्मानित किया गया है. अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के तत्वाधान में आयोजित समारोह में पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने उन्हें स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया. पढ़ें पूरी खबर...

फिल्म निर्माता निलेश नंदन सम्मानित
फिल्म निर्माता निलेश नंदन सम्मानित

By

Published : Dec 15, 2021, 8:55 PM IST

पटना : अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के तत्वधान में बुधवार को फिल्म अभिनेत्री जाहिदा के बेटे और बिहार के फिल्म निर्माता निलेश नंदन सहाय को बिहार गौरव से सम्मानित किया (Bihar Gaurav Samman) गया. पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन (Road Construction Minister Nitin Naveen ) ने सम्मान समारोह में स्मृति चिह्न देकर सम्मानित (film director nilesh nandan sahay honored ) किया. बता दें कि नीलेश नंदन सहाय स्थापित फिल्म निर्देशक निर्माता हैं. जिन्होंने 200 से ज्यादा एड फिल्मों में 100 से अधिक बिहारी प्रतिभाओं को आगे बढ़ा चुके हैं.

ये भी पढ़ें : जीतनराम मांझी फिर बोले- शराबबंदी कानून में कई खामियां, बदलाव की है जरूरत

अखिल भारतीय कायस्थ महासभा और बिहार आर्ट थिएटर के सौजन्य से आयोजित कार्यक्रम में पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि, बिहार में अपार संभावनाएं हैं. बिहार के लोग बड़े राज्य और बड़े शहरों को बना दिए हैं, लेकिन दुर्भाग्य है कि हम अपने शहर और राज्य को उस रूप में विकसित नहीं कर पाए हैं. हर दुर्भाग्य किसी न किसी के लिए सौभाग्य होता है. हो सकता है भविष्य में वह सौभाग्य हम लोगों को मिले. हम लोग उसका निर्माण कर दें.

देखें वीडियो

'मैं भाषण कम काम में ज्यादा विश्वास रखता हूं. यंग जेनरेशन में बात कम काम ज्यादा होना चाहिए. बिहार में आने वाले समय में नीलेश नंदन सहाय के द्वारा यहां के कलाकारों के लिए रास्ता आसान होगा.':- नितिन नवीन, पथ निर्माण मंत्री
ये भी पढ़ें- मांझी को JDU की सलाह, शराबबंदी पर कुछ कहना है तो CM से मिलकर कहें


वहीं, इस मौके पर निलेश नंदन सहाय ने कहा कि, बिहार में फिल्म इंडस्ट्री बनाया जाए, जिससे नौजवानों को रोजगार मिल सके और स्टेट के इकोनामी को बढ़ाया जाए. यहां इंटरटेनमेंट इंडस्ट्रीज कम से कम एक लाख लोगों को रोजगार मिल सकता है. जितना काम का प्रचार- प्रसार से बढ़ता है. उतना ही रोजगार का संभावना भी बढ़ती है. उन्होंने उम्मीद जताया कि बिहार में इंडस्ट्रीज बने और यहां के लोगों को रोजगार मिले. उन्होंने कहा कि बिहारी सिनेमा सीरियसली लिया जाए.

'बिहार में टैलेंट की कोई कमी नहीं है. देखिए आज बॉलीवुड और ओटीटी प्लेटफॉर्म में पंकज त्रिपाठी आज हलचल मचाए हुए हैं. लेकिन यहां के टैलेंट को सही दिशा देनी की जरुरत है. लोग भोजपुरी अश्लील गाने को पसंद कर रहे हैं तो जाहिर सी बात है कि उस तरह के गाने और फिल्म बनेंगे. लोग जब वह गाना और फिल्म देखना छोड़ देंगे तो गाना और फिल्म बनना बंद हो जाएगा है. पब्लिक को जिस तरीके का गाना और फिल्म में मजा आता है. उसी तरीके के फिल्म और गाना लोग बनाते हैं.':- नीलेश नंदन सहाय, फिल्म निर्माता व निर्देशक

इसे भी पढ़ें : बिहारवासियों को सीएम नीतीश कुमार ने दिया सौगात, ऊर्जा विभाग की कई योजनाओं का हुआ उद्घाटन और शिलान्यास

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details