पटना : अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के तत्वधान में बुधवार को फिल्म अभिनेत्री जाहिदा के बेटे और बिहार के फिल्म निर्माता निलेश नंदन सहाय को बिहार गौरव से सम्मानित किया (Bihar Gaurav Samman) गया. पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन (Road Construction Minister Nitin Naveen ) ने सम्मान समारोह में स्मृति चिह्न देकर सम्मानित (film director nilesh nandan sahay honored ) किया. बता दें कि नीलेश नंदन सहाय स्थापित फिल्म निर्देशक निर्माता हैं. जिन्होंने 200 से ज्यादा एड फिल्मों में 100 से अधिक बिहारी प्रतिभाओं को आगे बढ़ा चुके हैं.
ये भी पढ़ें : जीतनराम मांझी फिर बोले- शराबबंदी कानून में कई खामियां, बदलाव की है जरूरत
अखिल भारतीय कायस्थ महासभा और बिहार आर्ट थिएटर के सौजन्य से आयोजित कार्यक्रम में पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि, बिहार में अपार संभावनाएं हैं. बिहार के लोग बड़े राज्य और बड़े शहरों को बना दिए हैं, लेकिन दुर्भाग्य है कि हम अपने शहर और राज्य को उस रूप में विकसित नहीं कर पाए हैं. हर दुर्भाग्य किसी न किसी के लिए सौभाग्य होता है. हो सकता है भविष्य में वह सौभाग्य हम लोगों को मिले. हम लोग उसका निर्माण कर दें.
'मैं भाषण कम काम में ज्यादा विश्वास रखता हूं. यंग जेनरेशन में बात कम काम ज्यादा होना चाहिए. बिहार में आने वाले समय में नीलेश नंदन सहाय के द्वारा यहां के कलाकारों के लिए रास्ता आसान होगा.':- नितिन नवीन, पथ निर्माण मंत्री
ये भी पढ़ें- मांझी को JDU की सलाह, शराबबंदी पर कुछ कहना है तो CM से मिलकर कहें