पटना: मशहूर फिल्म अभिनेता नाना पाटेकर रविवार को दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत के राजीव नगर स्थित आवास पहुंचे. जहां उन्होंने सुशांत के पिता केके सिंह से मुलाकात की और उनके चित्र पर श्रद्धांजलि अर्पित की.
सुशांत के पिता से मिले नाना पाटेकर, कहा- बॉलीवुड ने खोया उम्दा कलाकार - बिहार समाचार
नाना पाटेकर ने कहा कि वे इस दुख की घड़ी में सुशांत के परिवार के साथ मजबूती से खड़े हैं. उन्होंने कहा कि बॉलीवुड ने एक श्रेष्ठ कलाकार को खो दिया.
'बॉलीवुड ने खोया उम्दा कलाकार'
श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद नाना पाटेकर ने कहा कि जो भी हुआ वह अकल्पनीय था. सुशांत ने काफी कम समय में अपनी मेहनत से नाम कमाया था. इस दुख की घड़ी में वे सुशांत के परिवार के साथ मजबूती के साथ खड़े हैं. इस घटना के बाद से पूरे देश में शोक की लहर है. उन्होंने कहा कि सुशांत एक उम्दा कलाकार थे. बॉलीवुड ने एक श्रेष्ठ कलाकार को खो दिया है.
27 जून को पहुंचे थे बिहार
फिल्म अभिनेता नाना पाटेकर 27 जून कोमोकामा स्थित सीआरपीएफ केंद्र में आए हुए थे. यहां उन्होंने जवानों का हौसला बढ़ाया था. इसी कड़ी में रविवार को वे सुशांत सिंह राजपूत के राजीव नगर स्थित आवास भी पहुंचे. मौके पर नाना पाटेकर काफी भावुक भी नजर आए.