बिहार

bihar

Acting Ka Bhoot Movie : 1 सितंबर को रिलीज हो रही है फिल्म 'एक्टिंग का भूत', जानिए दिलचस्प बातें

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 25, 2023, 2:23 PM IST

हिंदी फिल्म एक्टिंग का भूत सिनेमा घरों में एक सितंबर से रिलीज हो रही है. फिल्म के डायरेक्टर शशांक कुमार हैं, जो बिहार के रहने वाले हैं. ईटीवी भारत की टीम ने उनसे बातचीत की और फि्ल्म के बारे में जानकारी ली. पढ़ें पूरी खबर..

हिंदी फिल्म एक्टिंग का भूत
हिंदी फिल्म एक्टिंग का भूत

पटना:बिहार के पटना के रहने वाले शशांक कुमार की बॉलीवुड फिल्म 'एक्टिंग का भूत' आगामी 1 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म का डायरेक्शन के साथ-साथ प्रोडक्शन भी शशांक ने अपने मरमेड स्टूडियो के माध्यम से किया है. इस फिल्म में महाभारत सीरियल में कर्ण के किरदार से मशहूर हुए अभिनेता अहम शर्मा मुख्य भूमिका में हैं. वहीं मुख्य अभिनेत्री के तौर पर रजनी कटियार फिल्म में नजर आ रही हैं. यह एक कॉमेडी क्राइम जॉनर की मूवी है.

ये भी पढ़ें- Bhojpuri Film 'प्यार भईल हिन्दुस्तान से' का प्रमोशन करने पटना पहुंची अभिनेत्री गुंजन पंत, जानें रीलिज डेट

एक्टिंग का भूत के डायरेक्टर से बातचीत: शशांक कुमार ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में बताया कि यह उनकी दूसरी फिल्म है और इस फिल्म से उन्हें काफी उम्मीदें हैं. फिल्म जिसका नाम ही एक्टिंग का भूत है, यह अपने आप में काफी रोचक है. फिल्म एक लड़के की कहानी है. जिसे एक्टिंग बहुत पसंद है और लखनऊ से निकलकर मुंबई में फिल्मों में काम के लिए जाता है. कहानी इसके साथ ऐसी होती है कि 'बड़ा रोल मिला नहीं छोटा रोल किया नहीं'. कुछ समय मुंबई में संघर्ष करने के बाद पारिवारिक कारण से लखनऊ आना पड़ता है. फिर लखनऊ में कहानी शुरू होती है.

मुख्य अभिनेत्री की भूमिका में हैं रजनी कटियार: फिल्म में मुख्य अभिनेत्री की भूमिका में रजनी कटियार हैं, जो छोटे गांव से निकाल कर लखनऊ आकर एक्टिंग करना चाहती हैं. फिर दोनों मिलते हैं और पैसा कमाने के लिए, फिल्म बनाने के लिए ठग का काम शुरू करते हैं और पूरी कहानी इसी पर है, जो काफी रोचक तरीके से बनाई गई है. फिल्म में कॉमेडी का भरपूर डोज देखने को मिलेगा. फिल्म के ट्रेलर को लोग काफी पसंद कर रहे हैं.

"पूरी फिल्म की शूटिंग लखनऊ में हुई है. क्योंकि लखनऊ में फिल्मों के निर्माण को लेकर काफी अच्छा माहौल है. सरकार से सब्सिडी भी मिलती है और सुरक्षा भी उपलब्ध कराई जाती है. इसके अलावा लोकल आर्टिस्ट भी आसानी से मिल जाते हैं, जो बिहार में अभी नहीं है. हम बिहार में फिल्मों की शूटिंग करना चाहते हैं. बिहार में फिल्मों की शूटिंग के लिए ढेर सारी जगह है लेकिन इसके पीछे कई समस्याएं हैं."- शशांक कुमार, फिल्म डायरेक्टर

बिहार में फिल्म निर्माण के लिए नहीं मिलती सब्सिडी: शशांक कुमार ने बताया किफिल्मों के निर्माण के लिए यहां सब्सिडी नहीं मिलती, लेकिन एक अच्छा निर्माता सब्सिडी के बारे में भी अधिक नहीं सोचता. लेकिन सुरक्षा का मामला बेहद गंभीर हो जाता है. किसी बड़े आर्टिस्ट को बिहार के पटना के अलावा किसी अन्य छोटे शहरों में ले जाकर शूट करने में सिक्योरिटी सबसे गंभीर मुद्दा बन जाता है. अकोमोडेशन की सुविधा अच्छी नहीं है, जिस पर काफी काम करने की जरूरत है. बिहार को अपनी फिल्म नीति पर गंभीरता से काम करने की आवश्यकता है. इससे बिहार में रोजगार की काफी अवसर बढ़ेंगे और बिहार की आमदनी भी बढ़ेगी.

"इसके पहले हमने फिल्म बनाई थी 'मोस्ट कॉमन बुड़बक', जो सिनेमाघर में रिलीज हुई थी. लेकिन रिलीज के 2 दिन बाद ही लॉकडाउन लागू हो गया. इस वजह से फिल्म अच्छी नहीं चली, लेकिन ओटीटी से फिल्म ने अच्छा बिजनेस किया. यह फिल्म 'एक्टिंग का भूत' 1 सितंबर को तमाम सिनेमाघर में रिलीज की जाएगी और 2 महीने के बाद इसे ओटीटी पर लाया जाएगा."-

जल्द बनेगा वेब सीरीज: शशांक कुमार ने बताया कि वह बिहार में 2017 में हुए एक बहुत ही संवेदनशील कांड पर वेब सीरीज बनाने में लगे हुए हैं. इसके लिए रिसर्च वर्क चल रहा है और जल्द ही इसके निर्माण की प्रक्रिया शुरू होगी. प्रयास है कि बिहार में ही इसकी शूटिंग हो, लेकिन अगर शूटिंग के लिए सहूलियत और संसाधन यहां उपलब्ध नहीं हो पाए तो उत्तर प्रदेश या मध्य प्रदेश जैसी जगह पर जाकर बिहार का सीन क्रिएट कर शूटिंग करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details