पटना एयरपोर्ट पर विलंब से पहुंच रहे विमान पटना: बिहार में दिन प्रतिदिन ठंड में वृद्धि देखी जा रही है. वहीं बढ़ती ठंड से कोहरे (Fog In Patna ) के कारण पटना एयरपोर्ट पर विमान लगातार देरी (flights delayed due to fog) से पहुंच रहा है. एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी कम (low visibility at Patna airport) होने के कारण आज सुबह दिल्ली से पटना आने वाली पहली विमान भी 1 घंटे देरी से पटना एयरपोर्ट पर पहुंची. इसके अलावा आज कई विमान की देरी से आने की संभावना है.
ये भी पढ़ें-पटना लैंड करने वाले कई विमानों में देरी, विजिबिलिटी कम होने के कारण आ रही समस्या
कई शहरों के लिए विमान परिचालन में भी देरी:पटना एयरपोर्ट से कई शहरों तक जाने वाले विमान भी देरी से परिचालित किए जा रहे हैं. कल रात में गो एयर की विमान संख्या G132 को उस समय में रोक दिया गया. जब पटना एयरपोर्ट के रनवे पर विजिबिलिटी कम हो गई. सभी 138 यात्रियों को विमान से उतार दिया गया. पटना एयरपोर्ट से गो एयर की विमान संख्या G132 आज दोपहर दिल्ली के लिए उड़ान भरेगी.
विजिबिलिटी कम होने के कारण हो रही है समस्या:पटना एयरपोर्ट के रनवे पर विजिबिलिटी कम होने के कारण विमानों के परिचालन में विलंब हो रहा है. जिसकी वजह से कोलकाता, मुंबई, पुणे, बेंगलुरु और हैदराबाद सहित कई शहरों से आने वाले विमान लगातार पटना एयरपोर्ट पर देर से पहुंच रहे हैं. पटना से बाहर से आने वाले यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही पटना एयरपोर्ट पर यात्रियों को विलंब से पहुंचने के कारण उन्हें गंतव्य स्थानों पर जाने में भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. फिलहाल रनवे पर विजिबिलिटी कम हो जा रही है. यही कारण है कि विमान लगातार विलंब हो रहे हैं.
ये भी पढ़ें-पटना लैंड करने वाली स्पाइस जेट कोलकाता डायवर्ट, विजिबिलिटी कम होने से कई विमानों में देरी