पटना: राजधानी पटना के महिला थाने के बाहर पुलिसकर्मियों ने शिकायतकर्ता परिवार के साथ मारपीट (Policeman beat up family In Patna) की. पुलिसकर्मियों ने महिलाओं को भी नहीं छोड़ा और उनको भी मारपीट के दौरान पीट दिया. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है. जिसमें एक पुलिस की वर्दी में तो दूसरा सादे लिसाब में कुछ लोगों पर हाथ घूंसा चला रहा है. पीड़ित परिवार महिला थाने मामले की शिकायत लेकर पहुंचा था. इस दौरान झड़प हो गयी.
यह भी पढ़ें:नवादा में दो साल का मासूम मिला, ट्रेन में छोड़कर चले गए मां-बाप
महिला थाना रणक्षेत्र में हुआ तब्दील:बुधवार की दोपहर पटना महिला थाना का परिसर रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. शिकायत लेकर थाने पहुंचे एक परिवार के लोगों को पुलिसकर्मियों ने बीच सड़क पर पीटा. पीड़ित परिवार के साथ महिलाएं भी शामिल थी. उन्हें भी मारपीट के दौरान पीटा गया. मारपीट में एक युवती के आंख में चोट लगने की बात सामने आई है.
नानी की पीड़ा बताने आई थी युवती: पीड़ित युवती अंजली ने बतायाउसके मामी-मामा नानी की सेवा नहीं करते हैं. उन लोगों ने हमलोगों पर संपत्ति विवाद का झूठा केस कर दिया. महिला थाने में उसी मामले की सुनवाई होनी थी. इसी दौरान विरोधी पक्ष का साइड लेकर एक पुलिसकर्मी उनसे भिड़ गया और गाली गलौज करने लगा. ऐसे में हमलोग वापस जाने लगे. जिसके बाद एक पुलिसकर्मी गाली देने का आरोप लगाते हुए बीच सड़क पर मामा को पीटने लगा. जब युवती और उसकी नानी ने बीच बचाव करना चाहा तो उन पर भी पुलिसकर्मी ने लात-घूंसों की बरसात कर दी. मारपीट में पीड़ित परिवार के लोगों को चोट लगी है.
परिवार को पीटते देखते रहे पुलिसकर्मी:पीड़ित युवती ने बताया कि वे लोग कुर्जी क्षेत्र के रहने वाले हैं. उनके साथ मारपीट करने वाले एक पुलिसकर्मी की पहचान पंकज कुमार के रूप में हुई है. उसका बैज मारपीट के दौरान छीना-झपटी में पीड़ित युवती के हाथ में रह गया था. उसने बताया कि जब पुलिसकर्मी उन लोगों को पीट रहा था. तब मौके पर अन्य पुलिसकर्मी चुपचाप से तमाशा देख रहे थे. किसी ने भी उनको बचाने की कोशिश नहीं की. जबकि पीड़ित परिवार उनसे गुहार लगाता रहा.
"हमलोगों कुर्जी से आए थे. मेरे नाना-नानी और हम पर मामा-मामी ने संपत्ति विवाद का झूठा केस दर्ज कराया है. उनका आरोप है कि हमलोग संपत्ति का बंटवारा करना चाहते हैं. ये लोग गाली गलौज कर रहा था तो हमलोग साइड हो गया और जाने लगे. इतने में जो वर्दी वाला था वो आया बोला की हमको काहे गाली बक रहे थे और मामा को मारने लगा. बीच में हम खड़े थे तो हमको भी वो लोग मिलकर मारने लगे"- अंजली कुमारी, पीड़ित युवती