पटना:बिहार में 'पीला सोना' यानी बालू के अवैध खेल (Illegal Sand Mining) का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. सरकार (Bihar government ) की लाख कोशिशों के बावजूद प्रशासन के नाक के नीचे ये गोरखधंधा धड़ल्ले से जारी है. मामला दानापुर के शेरपुर गंगा नदी का है. यहां बालू का अवैध खनन किया जा रहा था. बालू निकासी के दौरान रंगदारी को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए जिसका वीडियो तेजी से वायरल (Video Viral) हो रहा है.
यह भी पढ़ें-बालू माफियाओं को नहीं किसी का खौफ, 5.27 करोड़ सीएफटी बालू की चोरी, 6 अलग-अलग थानों में FIR
दानापुर के शेरपुर गंगा नदी में बालू निकासी के दौरान रंगदारी मांगने को लेकर जमकर मारपीट हुई है. अवैध बालू खनन को रोकने के लिए प्रशासन कितनी भी कोशिश कर ले लेकिन इसका कारोबार तेजी से फल फूल रहा है. वहीं राजधानी पटना के मनेर थाना क्षेत्र के शेरपुर गंगा नदी से भी बालू का अवैध खनन हो रहा था.
मामला तब सामने आया जब नाविक से रंगदारी की मांग को लेकर जमकर मारपीट की गई. छोटे से एक नाव पर बालू लोड किया गया था. नाव में चार-पांच लोग सवार थे. इसी दौरान रंगदारी की मांग को लेकर बहस शुरू हो गई. कुछ लोग लाठी डंडों के साथ मौके पर पहुंच गए और नाव पर सवार लोगों की जमकर पिटाई कर दी.
जब इस मामले को लेकर ईटीवी भारत ने मनेर थानाध्यक्ष से बात की तो उन्होंने स्पष्ट रुप से कुछ भी बोलने से मना कर दिया और पूरे मामले की जांच का आश्वासन दिया. लेकिन इस घटना से एक बात को साफ है कि सरकार की तमाम कोशिशों के बावजूद बालू माफियाओं पर नकेल नहीं कसा जा सका है. गंगा नदी से अवैध बालू का खनन धड़ल्ले से हो रहा है. वहीं गंगा नदी से अवैध बालू निकासी और बालू नाविक से रंगदारी वसूलने वाले आपस में जमकर मारपीट करते नजर आए. इससे एक बात और साफ हो गई है कि इन लोगों के अंदर से पुलिस का खौफ खत्म हो चुका है.