पटना:राजधानी में आपसी विवाद में दो गुटों के बीच पथराव हुआ. लोगों ने सड़क पर जमकर हंगामा किया. घटना पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के पटेल नगर में घटित हुई है.
पटना: आपसी विवाद में दो गुटों में पत्थरबाजी, पुलिस ने लिया मामला अंडर कंट्रोल - पटना में पत्थरबाजी
होली की रात दो गुटों में हुए आपसी विवाद के कारण मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा. इसी मामले को लेकर दो गुटों के बीच जमकर पत्थरबाजी हुई. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को अंडर कंट्रोल में ले लिया है.
पटना
बताया जा रहा है कि होली की रात भी इस इलाके में दो गुटों में आपसी विवाद में हंगामा हुआ था. जिसके बाद से मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा है. किसी ने किसी बात पर विवाद उत्पन्न हो ही जाता है.
मौके पर पहुंची पुलिस
पत्थरबाजी की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले को अंडर कंट्रोल में ले लिया है. पुलिस ने दोनों गुटों के लोगों को घर जाने का आदेश दिया. जिसके बाद जाकर मामला शांत हुआ.