पटना:बिहार के पटना (Crime in Patna) में कंचनपुर गांव (Kanchanpur Village) में जमीन विवाद और वर्चस्व स्थापित करने को लेकर दो पक्षों ने जमकर फायरिंग की. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची, पुलिस को देखते ही अपराधी मौके से फरार हो गये.
ये भी पढ़ें-छपरा: जमीन विवाद में युवक को मारी गोली, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
वर्चस्व को लेकर फायरिंग
दरअसल, फतुहा थाना क्षेत्र के कंचनपुर गांव में जमीन विवाद और वर्चस्व को लेकर बीती रात दो गुटों ने अंधेरे का फायदा उठाकर कई राउंड फायरिंग की. इससे इलाके में दहशत फैल गया. सभी ग्रामीण अपने-अपने घरों में दुबके रहे. इस फायरिंग की सूचना मिलते ही ग्रामीण एसपी कांतेस मिश्रा, डीएसपी राजेश मांझी और कई थानाें की पुलिस को लेकर मौके पर पहुंचे. पुलिस को देखते ही दोनों गुटों के लोग मौके से भाग निकले.
ये भी पढ़ें-Banka Crime News: नाले के विवाद में युवक की पीट-पीटकर हत्या
जांच में जुटी पुलिस
'जमीन विवाद में जेसीबी मशीन के माध्यम से मकान तोड़े जाने का मामला प्रकाश में आया था. जमीन को ही लेकर दोनों पक्षों में विवाद बढ़ा. मारपीट एवं फायरिंग भी हुई. पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है.': राजेश मांझी, सिटी डीएसपी