बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Vaccination Center पर जमकर चले लाठी-डंडे और लात-घूसे, देखें VIDEO... - FIGHT OVER GETTING CORONA VACCINE IN GOPALGANJ

बिहार के गोपालगंज का एक वीडियो तेजी से वायरल ( Video Viral ) हो रहा है. वायरल वीडियो किसी टीकाकरण केन्द्र का बताया जा रहा है. वीडियो में टीका को लेकर दो गुटों में मारपीट हो रही है. देखें वीडियो.

वायरल वीडियो
वायरल वीडियो

By

Published : Aug 13, 2021, 11:43 PM IST

गोपालगंजः कोविड-19 वैक्सीन लेने के दौरान जमकर हंगामा हो गया. देखते ही देखते लोगों में मारपीट ( शुरू हो गयी. जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर हो रहा है. दावा किया जा रहा है कि वैक्सीनेशन सेंटर (Vaccination Center) में मारपीट का यह वीडियो गोपालगंज में उचकागांव प्रखंड के इटवा गांव के आंगनबाड़ी केंद्र का है.

यह भी पढ़ें- वैक्सीनेशन सेंटर पर युवक ने पुलिसकर्मी के साथ की हाथापाई

बता दें कि गोपालगंज जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के द्वारा गोपालगंज में शुक्रवार को भी कोविड-19 का वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया था. उचकागांव प्रखंड के इटवा गांव में आंगनबाड़ी केंद्र पर कोविड-19 का वैक्सीनेशन सेंटर बनाया गया था. सुबह से ही लोग वैक्सीन लेने के लिए कतार में खड़े थे. इसी दौरान वैक्सीनेशन में विलंब होने लगा. जल्दी से अपनी बारी आने को लेकर दो गुट आपस में भिड़ गए.

देखें वीडियो

दो पक्षों के इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर हो रहा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे लोग एक दूसरे पर लात-घूसा बरसा रहे हैं. जबकि कुछ लोग इस मारपीट को खत्म करने के जुगाड़ में लगे हैं.

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि सेंटर पर लोगों की एक भारी तादाद खड़ी है. सभी लोग वैक्सीन लेने के लिए पहुंचे थे. हैरानी की बात है कि वैक्सीनेशन में लिए लोग यहां आए जरूर हैं. लेकिन यहां पर न तो सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखा गया और न ही लोगों ने मास्क पहन रखा है.

नोट: ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

यह भी पढ़ें- Video: बिहार में वैक्सीनेशन सेंटर पर महिलाओं का झोट्टम-झोट्टी तो देख लीजिए, पुलिस के छूटे पसीने

ABOUT THE AUTHOR

...view details