पटना (बाढ़):नगर थाना क्षेत्र के वाजितपुर मुहल्ला में दो पक्षों के बीच बच्चों के झगड़े के विवाद में जमकर मारपीट हुई. एक घंटे तक लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर की हुए इस हमले में एक दर्जन लोग गंभीर रुप से जख्मी हो गए. सभी घायलों का सदर अस्पताल में इलाज कराया गया है. इस घटना के बाद इलाके में तनाव बना हुआ है.
इलाके में अफरा-तफरी मच
घटनास्थल एक घंटे तक कुरुक्षेत्र के रूप में तब्दील रहा. सूचना मिलते ही पहुंची बाढ़ पुलिस ने दोनों पक्षों के कई लोगों को एहतियातन हिरासत में ले लिया है. साथ ही नगर में सघन गश्ती की जा रही है. घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई.