पटना:बाढ़ थाना क्षेत्र के अकबरपुर नया टोला गांव में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. इस दौरान कई लोग घायल हो गए. वहीं, इस घटना में ईंट-पत्थर चलने के बाद फायरिंग भी हुई. हालांकि फायरिंग की कोई अधिकारी पुष्टि नहीं हो पाई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
बाढ़: दो पक्षों में जमकर मारपीट, पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार - अकबरपुर नया टोला गांव
अकबरपुर नया टोला गांव में दो पक्षों के बीच मारपीट में जमकर फायरिंग और पत्थरबाजी हुई है. मौके पर पहुंच कर पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
![बाढ़: दो पक्षों में जमकर मारपीट, पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार Patna](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6389642-768-6389642-1584072996790.jpg)
किशोर की हुई थी जमकर पिटाई
बाढ़ थाना क्षेत्र में स्थित मलाही गांव के कुछ किशोर की नया टोला में जमकर पिटाई हुई थी. इसके बाद उसे इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस घटना को लेकर मलाही गांव के लोगों ने नया टोला में पहुंचकर जमकर मारपीट की. इस घटना से अफरा-तफरी का माहौल हो गया. बताया जाता है कि इस मारपीट में पत्थरबाजी के साथ फायरिंग भी हुई.
जांच में जुटी पुलिस
स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी. इसके बाद मौके पर पहुंच कर पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. ग्रामीणों का कहना है कि मलाही के कुछ किशोर यहां आकर होली के समय से ही गाली-गलौज करके वापस चले जाते थे. जिसको लेकर नया टोला के लोगों में आक्रोश था. इस कारण लोगों ने इस मारपीट की घटना को अंजाम दिया है.