पटनाः पटना सिटी चौक थाना क्षेत्र के चौकशिकारपुर सब्जी मंडी स्थित कैरियर्स कंप्यूटर सेंटर में मारपीट (Fight in a Computer Center in Patna City) हो गई. दो छात्र आपस में किसी बात को लेकर भिड़ गए. देखते ही देखते दोनों में जमकर मारपीट हो गई. मारपीट होता देख सभी छात्र बीचबचाव में जुट गए. उसके बावजूद भी दोनों छात्र पीछे नहीं हटे. झगड़े की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस को देखते ही छात्र भाग गए.
यह भी पढ़ें- रोहतास में पति से झगड़ा करके फांसी पर झूल गई बीवी, सुबह दरवाजा तोड़कर निकाली गई लाश
पुलिस खंगाल रही है सीसीटीवी फुटेजः तभी संस्थान के निदेशक ने झगड़े की सूचना पुलिस को दी. पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई है. वहीं कोचिंग में मारपीट की सूचना पर पहुंची पुलिस को देख मारपीट कर रहे छात्र भागने में सफल हो गए. वहीं पुलिस मारपीट कर रहे छात्रों की पहचान करने में जुट गई है. सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है.