पटना:राजधानीपटना के फुलवारीशरीफ में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई है. जिसका वीडियो पूरे सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र में शराब के विरोध करने पर दो गुटों के बीच लाठी-डंडे चलाए गए हैं. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कसाई टोला से एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछ-ताछ में जुटी है.
यह भी पढ़ें:पटना में दो पक्षों के बीच जमीन विवाद में अंधाधुंध फायरिंग, छानबीन में जुटे एसएसपी
फुलवारी शरीफ में मारपीट:फुलवारी शरीफ इलाके में वर्चस्व को लेकर 2 मोहल्ले वासियों के बीच मारपीट हुई है. जिसमें कसाई टोला के कुछ उपद्रवियों ने दूसरे पक्ष वाले लोगों के घर पर जाकर जमकर तोड़फोड़ किया. तभी लाठी-डंडे और पथराव से लोगों के बीच घंटों तक अफरा-तफरी मची रही. स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना फुलवारीशरीफ थाने को दी. फुलवारीशरीफ के मंसूर मोहल्ले के असगर ने बताया कि कसाई टोला के कुछ युवक आपसी वर्चस्व और शराब को लेकर हमेशा मोहल्ले में विवाद करते रहते हैं.
आग लगाने का प्रयास किया: इधर, पूर्व वार्ड पार्षद ने बताया कि मंसूर गली में कसाई टोला के कुछ युवक हंगामा करने लगे. जब उनलोगों को समझाया गया तब वे लोग लाठी डंडे लेकर पहुंच गए और मंसूर गली के एक घर पर हमला कर दिया और घर में घुसकर आग लगाने का भी प्रयास किया. स्थानीय लोगों ने जब इसकी सूचना फुलवारीशरीफ थाने को दी, तब फुलवारीशरीफ थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे. उसके बाद वहां मौजूद सारे युवकों को खदेड़ दिया. फुलवारीशरीफ थानाध्यक्ष शफीक आलम मौके पर पहुंचे और हंगामा कर रहे लोगों को खदेड़ दिया. उसके बाद भारी मात्रा में मोहल्ले में पुलिस पहुंची और मामले की तफ्तीश में जुटी है.
" मंसूर गली में कसाई टोला के कुछ युवक हंगामा करने लगे, जब उनलोगों को समझाया गया. तभी वहां पर और लोग लाठी डंडे लेकर पहुंचे और मंसूर गली के एक घर पर पहुंच गए और जमकर पथराव करने लगे. स्थानीय लोगों ने फुलवारीशरीफ थाने को सूचना दी. तभी फुलवारीशरीफ थाना प्रभारी पहुंचे."- पूर्व वार्ड पार्षद
यह भी पढ़ें:पटना में रास्ते के विवाद को लेकर फायरिंग, कई लोग घायल