पटना: राजधानी के दुल्हिन बाजार थाना क्षेत्र के नवीनगर गांव में शराब के नशे में धुत भाई ने मामूली विवाद को लेकर भाई और भतीजे पर लाठी-डंडे से हमला कर घायल कर दिया. वहीं, शोर सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने किसी तरह दोनों पक्षों को समझाकर शांत कराया.
पटना: आपसी विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट, पिता-पुत्र गंभीर
आपसी विवाद को लेकर दो भाइयों के बीच जमकर लाठी डंडे और पत्थरबाजी की घटना को अंजाम दिया गया. जिसमें एक पक्ष से दो लोग गंभीर रुप से घायल हो गए. पुलिस ने दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है.
दो भाईयों के बीच जमकर मारपीट
वहीं, घायलों के बयान के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कर ली है. पुलिस ने दोनों घायल को दुल्हिन बाजार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया है. घायल छोटू कुमार ने बताया कि हमारे चाचा लक्षण मिस्त्री शराब पीकर हर दिन परिवार के साथ मारपीट करते हैं. उन्होंने बताया कि जब हमने विवाद से निपटने के लिए चाचा से पूछताछ की तो इसी बीच वह उनके ऊपर पथराव करने लगे. जिसमें पिता और बेटा दोनों गंभीर रुप से घायल हो गए. घायलों की ओर से दुल्हिन बाजार थाने में तीन लोगों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज की गई है.
2 लोग गंभीर रुप से घायल
थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि नवीनगर गांव में दो भाइयों के बीच मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है. घायल पिता और बेटे को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भेजा गया है. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर शहजाद रजा ने बताया कि दुल्हिन बाजार में शंकर मिस्त्री और उनके बेटे छोटू कुमार को घायल अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल लाया गया था. उन्होंने बताया कि दोनों का सिर फटा गया था. गंभीर हालत में उनका इलाज किया जा रहा है.