पटना:पटना कॉलेज में छात्राओं के साथ बदसलूकी और छेड़छाड़ (Girl students Molesting in Patna College) की घटना को लेकर छात्रों के दो गुटों के बीच विवाद हो गया. विवाद बढ़ने पर दोनों गुटों में जमकर मारपीट (Fight between two student groups of Patna College) हुई. मारपीट की घटना पटना कॉलेज के भाषा भवन में पढ़ाई करने वाले और हॉस्टल के छात्रों के बीच हुई. जिसमें दो छात्र गंभीर रूप से घायल हो गये. जिन्हें इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है. वहीं, छात्रों के आपसी विवाद को देखते हुए पटना कॉलेज में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी है.
ये भी पढ़ें- प्रेमिका को क्लास से बुलाकर पूछा- शादी करोगी और काट ली नस
क्लास में घुसकर मारपीट: पटना कॉलेज के छात्रों की माने तो बुधवार की सुबह पटना कॉलेज के भाषा भवन में उनकी क्लास चल रही थी. इस दौरान पटना कॉलेज हॉस्टल में रहने वाले कुछ युवक क्लास में पहुंचे और एक छात्र के साथ मारपीट करने लगे. जिसका विरोध करने पर अन्य छात्रों के साथ मारपीट की और छात्राओं के साथ छेड़खानी भी की. घटना के बाद छात्र-छात्राएं सहमे में हैं. इस घटना से आक्रोशित पटना कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने सुरक्षा की मांग को लेकर कुलपति और डीन के कार्यालय का घेराव किया.