पटना: दुल्हिन बाजार थाना क्षेत्र के भलुआ गांव में मंगलवार को शत्रोहन सिंह और भोला सिंह के बीच पूर्व विवाद को लेकर कहा सुनी हो गई. इस दौरान एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के शत्रोहन सिंह सहित परिवार पर हमला कर दिया. जिसमें 6 लोग घायल हो गए. सभी को इलाज के लिए दुल्हिन बाजार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.
पटना: आपसी विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट, 6 लोग घायल - पटना में आपसी विवाद में मारपीट
मंगलवार को पटना के दुल्हिन बाजार थाना क्षेत्र में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर हुई. इस घटना में 6 लोग घायल हो गए.
मारपीट करने का केस दर्ज
घायल रूपेश कुमार ने बताया कि दुकान से समान लाने गया था. इसी बीच परिवार के लोगों के साथ विवाद होने की आवाज सुनी. इसके बारे में कुछ समझ पाता, उससे पहले ही हमला कर सभी को घायल कर दिया गया. उन्होंने बताया कि भोला सिंह सहित पांच लोगों पर मारपीट करने का केस दर्ज कराया है.
सभी का चल रहा इलाज
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दुल्हिन बाजार के डॉक्टर राजेश रंजन ने बताया कि पुलिस ने भलुआ गांव से तीन घायल को इलाज कराने के लिए अस्पताल लाया है. आपसी विवाद में लोग घायल हुए हैं. सभी का इलाज किया जा रहा है.