पटना: दीदारगंज थाना क्षेत्र के टोल प्लाजा के पास बालू लदी ट्रक को फ्री में पास दिये जाने को लेकर जमकर मारपीट हुई. बालू माफियाओं ने टोलप्लाजा कर्मी और पुलिसकर्मियों को जमकर पीटा.
टोल प्लाजा के पास बालू माफिया और कर्मी में जमकर मारपीट, CCTV में कैद हुई घटना - टोल प्लाजा में मारपीट
पटना सिटी में टोल प्लाजा के पास बालू माफिया और कर्मी में जमकर मारपीट हुई. इस घटना की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.
patna city toll plaza news
सीसीटीवी में कैद हुई घटना
इस मारपीट की तस्वीर टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे बालू माफिया टोल प्लाजा कर्मी को पीट रहे हैं. उन्हें बचाने पहुंचे पुलिस कर्मी को भी बालू माफिया ने निशाना बनाया.
जांच में जुटी पुलिस
इस घटना में दो पुलिसकर्मी भी घायल हो गये. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. उन्हें इलाज के लिए पीएमसीएच भेज दिया गया है.