बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटनाः NAVY और ट्रैफिक पुलिस के जवान के बीच मारपीट, मास्क नहीं पहनने को लेकर हुआ विवाद - patna news

पटना के कुर्जी मोड़ पर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब बिना मास्क और हेलमेट के बाइक सवार नेवी के जवान को रोके जाने पर ट्रैफिक पुलिस और नेवी जवान के बीच जमकर मारपीट हो गई. दोनों ने एक दूसरे पर आरोप लगाए हैं. स्थानीय पुलिस मामले की जांच कर रही है.

मारपीट के बाद पहुंची पुलिस
मारपीट के बाद पहुंची पुलिस

By

Published : Apr 30, 2021, 8:44 PM IST

पटनाःराजधानी के कुर्जी मोड़ पर भारतीय नौसेना का एक जवान और ट्रैफिक पुलिस के जवान के बीच मारपीट हो गई. हेलमेट और मास्क नहीं लगाने को लेकर तू-तू, मैं-मैं से शुरू हुआ विवाद मारपीट में बदल गई. दोनों जवानों ने एक-दूसरे पर मारपीट करने का आरोप लगाया है.

इसे भी पढ़ेंःपुष्पम प्रिया ने टीका लगवाने के लिए सरकार को डोनेट किए 800 रुपये, सोशल मीडिया पर हुईं ट्रोल

नेवी के जवान का क्या है आरोप?
घटना के संबंध में विशाखापट्टनम में पदस्थापित नेवी का जवान मुस्ताक ने बताया कि वह अपने भाई के साथ बाइक से जा रहा था. तभी कुर्जी चौक के पास उसके भाई को बिना हेलमेट के देखकर ट्रैफिक पुलिसकर्मी (अमित) ने बाइक को रूकवाया.

इसके एवज में वह फाइन भरने को भी तैयार था. लेकिन ट्रैफिक पुलिस का जवान बदसलूकी पर उतर आया. और मामला मारपीट तक पहुंच गया. इस घटना में मुस्ताक को हल्की चोट आयी है.

इसे भी पढ़ेंःNMCH के दर पर सिर्फ इंतजार, न ऑक्सीजन न बेड...भटक रहे मरीज

तमतमा उठा नेवी का जवान- ट्रैफिक सिपाही
ट्रैफिक सिपाही अमित ने बताया कि बिना मास्क और हेलमेट के देखकर उसके बाइक को रोका और जब मास्क नहीं पहनने की वजह पूछी तो नेवी का जवान तमतमा उठा. उसके बाद स्थानीय लोगों के साथ मिलकर हमारे साथ मारपीट करने लगा.

इतना ही नहीं चेक पोस्ट में भी तोड़फोड़ की. इस घटना में ट्रैफिक पुलिसकर्मी भी घायल हो गया है. घटना की सूचना के बाद स्थानीय थाना ने पुलिस मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों के आरोपों के आधार पर मामले की जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details