पटना:आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को महागठबंधन का समन्वयक घोषित करने के बाद से महागठबंधन में घमासान शुरू हो गया है. विकासशील इंसान पार्टी के अलावा किसी ने भी जगदानंद सिंह की घोषणा पर सहमति नहीं जताई है.
दरअसल, आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा कि 2019 में महागठबंधन ने लालू प्रसाद के मार्गदर्शन में ही लोकसभा चुनाव लड़ा था और उन्हीं के मार्गदर्शन में अब बिहार विधानसभा चुनाव भी लड़ा जाएगा. इस घोषणा के बाद से ही महागठबंधन के अंदर तकरार शुरू हो गई है.
आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव किस-किस ने जताई सहमति:
- आरजेडी के इस ऐलान पर हम अध्यक्ष जीतम राम मांझी ने कहा- महागठबंधन में आरजेडी इस तरीके से एकतरफा फैसला नहीं ले सकती है.
- कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता राजेश राठौर ने कहा- महागठबंधन के घटक दलों के लिए समन्वय समिति का होना आवश्यक है. लेकिन इसका अध्यक्ष कौन होगा और इसमें शामिल कौन-कौन होंगे, ये घटक दल मिलकर तय करेंगे.
- आरएलएसपी अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने भी इस घोषणा पर आपत्ति जताई है. उन्होंने कहा कि इस संबंध में आपसी विमर्श से कोई फैसला किया जाना चाहिए.
आरएलएसपी सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा - हम के राष्ट्रीय प्रवक्ता दानिश रिजवान ने कहा कि समन्वय समिति का अध्यक्ष कौन होगा, ये आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष कैसे तय कर सकते हैं? आरजेडी को समन्वय समिति के लिए पहल करनी चाहिए.
- कांग्रेस प्रवक्ता प्रेमचंद्र मिश्रा ने कहा कि जगदानंद सिंह से ऐसे बयान की अपेक्षा नहीं थी. मुख्यमंत्री का फैसला पार्टी आलाकमान को करना है.
मुकेश सहनी, सुप्रीमो, विकासशील इंसान पार्टी
वीआईपी पार्टी का मिला साथ
इन सबके बीच विकासशील इंसान पार्टी के अध्यक्ष मुकेश सहनी ने आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के बयान का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव महागठबंधन के सबसे बड़े नेता हैं, उन्हें महागठबंधन का निर्विवाद समन्वयक चुनना गलत नहीं है.