पटना:बिहार में जेडीयू और बीजेपी के बीच घमासान मचा (Fight between JDU and BJP in Bihar) है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल सीधा नीतीश कुमार पर अटैक कर रहे हैं. जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह जिस प्रकार से विशेष राज्य के दर्जे को लेकर अभियान चला रहे हैं, उसको लेकर भी संजय जायसवाल आपत्ति दर्ज कराते रहे हैं. उसी के बाद एक तरह से नीतीश कुमार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया गया है. सांसद छेदी पासवान भी नीतीश पर सीधा निशाना साध रहे हैं.
ये भी पढ़ें-बीजेपी MLC का दावा- बिहार में एनडीए एकजुट, कुछ मुद्दों पर हमारी विचारधारा में भिन्नता
विशेषज्ञ भी कह रहे हैं कि बिहार में जेडीयू बीजेपी के बीच अजीब स्थिति बनती जा रही है. वहीं, जेडीयू का कहना है कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में 5 साल सरकार चलेगी और जिन्हें भी कुछ कहना है, सही प्लेटफॉर्म पर बात रखनी चाहिए. इस तरह के बयानबाजी पर रोक लगनी चाहिए. 2020 विधानसभा चुनाव में जेडीयू तीसरे नंबर की पार्टी बन गई, लेकिन उसके बावजूद बीजेपी के सहयोग से नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बन गए. बीजेपी हमेशा यह एहसास दिलाते रहती है.
जेडीयू ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा (Special Status to Bihar) और जातीय जनगणना को लेकर जिस प्रकार से अभियान चलाया उसको लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल (BJP State President Sanjay Jaiswal) पहले भी आपत्ति दर्ज करते रहे हैं और अब तो खुलकर मोर्चा खोल दिया है. बिहार सरकार के कामकाज के बहाने सीधे नीतीश कुमार पर अटैक कर रहे हैं. संजय जायसवाल के अलावा सांसद छेदी पासवान सहित कई बीजेपी नेताओं ने लगातार बयानबाजी कर नीतीश कुमार की मुश्किल बढ़ा रखी है.
''जेडीयू और बीजेपी के बीच जिस प्रकार से स्थिति बन रही है, वह बिहार के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है, क्योंकि 4 दलों के सहयोग से बिहार में सरकार चल रही है और बहुत ज्यादा संख्या बल नहीं है. ऐसे में सरकार के लिए भी परेशानी बढ़ सकती है. स्थिर सरकार के लिए राजनीतिक अस्थिरता का दौर शुरू हो गया है, जो काम विपक्ष को करना चाहिए सत्ता पक्ष के लोग कर रहे हैं. एक तरह से यह बिहार के लिए शुभ संकेत नहीं है.''-अरुण पांडे, वरिष्ठ पत्रकार
''लोकतंत्र में सब को बोलने का अधिकार है, लेकिन एनडीए के शीर्ष नेता नीतीश कुमार में विश्वास व्यक्त करते हैं. नीतीश कुमार के नेतृत्व में लगातार बिहार में विकास हो रहा है, लेकिन और विकास के लिए विशेष राज्य का दर्जा जरूरी है. जिन्हें कुछ कहना भी है तो सही प्लेटफार्म पर कहना चाहिए. इस तरह की बातें रुकनी चाहिए. नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार 5 साल चलेगी.''-उमेश कुशवाहा, प्रदेश अध्यक्ष, जेडीयू
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल के फेसबुक पोस्ट के बाद बिहार बीजेपी नेताओं को इस प्रकरण में कुछ भी बोलने से मना कर दिया गया है, इसलिए बीजेपी के नेता संजय जायसवाल प्रकरण में कुछ भी बोलने से बच रहे हैं, लेकिन बीजेपी नेताओं के लगातार नीतीश कुमार पर हो रहे अटैक को लेकर बीजेपी प्रवक्ता विनोद शर्मा का कहना है कि ''नीतीश कुमार एनडीए के नेता हैं और हम लोग विकास के लिए एकजुट हैं और अपनी भावना रखते रहते हैं. केंद्र सरकार से लगातार बिहार को मदद मिल रही है, प्रधानमंत्री की विशेष नजर बिहार पर है. वह भी चाहते हैं कि बिहार विकसित बने.''
बता दें कि बिहार में संख्या बल के हिसाब से महागठबंधन 110 सीटों के साथ मजबूत स्थिति में है. हालांकि, एनडीए के पक्ष में 127 सीट हैं, लेकिन जदयू-बीजेपी के बीच नूरा कुश्ती लगातार चल रही है. वहीं एनडीए के अन्य घटक दल में वीआईपी के मुकेश सहनी भी नाराज चल रहे हैं. जीतनराम मांझी का बयान भी हमेशा मुश्किल बढ़ाने वाला ही होता है, ऐसे में बीजेपी नेताओं का सीधे नीतीश कुमार पर अटैक करना आने वाले दिनों में बिहार की राजनीति में भूचाल मचा सकता है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP