बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बगहा में मुर्गी के लिए भाई-भाई के बीच 'खूनी संघर्ष'.. एक दूसरे का सिर फोड़ा - etv bharat news

बगहा में मुर्गी के विवाद में दो सगे भाई आपस मे खून के प्यासे (Fight between brothers over Hen in West Champaran) हो गए. इस मामूली विवाद में भाई ने अपने भाई और भाभी को लाठी-डंडे से पीट दिया. जिससे दोनों घायल हो गये और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है.

Fight between brothers over Hen in West Champaran
पश्चिम चंपारण में भाइयों के बीच विवाद

By

Published : Apr 7, 2022, 6:03 PM IST

पश्चिमी चंपारण (बगहा):बिहार के पश्चिमी चंपारण में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जहां मुर्गी के दाना चुनने को लेकर दो भाइयों में विवाद (Dispute Between Brothers in West Champaran) हो गया. दरअसल मुर्गी अपने दाना चुगने के लिए भाई के दरवाजे पर पहुंच गई. इसके बाद दोनों भाइयों में कहासुनी होने लगी (Controversy Over Hen in Bagaha) और वे एक दूसरे से लड़ पड़े. इसके बाद एक भाई के परिजनों ने दूसरे भाई के परिजनों पर लाठी-डंडे से हमला (Fight between brothers over Hen) कर दिया. जिससे एक महिला समेत दो लोग घायल हो गये. दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ये भी पढ़ें- भोजपुर में पुलिस के सामने ही जमकर हुई मारपीट, देखें VIDEO

दरवाजे पर मुर्गी जाने से विवाद: बताया जाता है कि बगहा थाना के चखनी छतरौल गांव के रहने वाले सलाउद्दीन अंसारी की मुर्गी उनके भाई जलाउद्दीन अंसारी के दरवाजे पर चली गयी. जिससे आक्रोशित जलाउद्दीन अंसारी और उनके परिवार के लोगों ने अपने भाई सलाउद्दीन अंसारी और उनकी पत्नी को लाठी-डंडे से पीटकर जख्मी कर दिया. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है.

ये भी पढ़ें-गुप्ता धाम जा रहे श्रद्धालुओं की वन विभाग के कर्मियों ने कर दी पिटाई


भाई करता है प्रताड़ित: वहीं, इस पूरे मामले में घायल सलाउद्दीन बताया कि उसका भाई हमेशा उसके साथ मारपीट करता रहता है और उसके परिवार को भी हमेशा प्रताड़ित करता है. इसके जमीनी विवाद भी एक वजह है. जिसको लेकर वह हमेशा मामूली बातों पर भी झगड़े को लेकर उतारू रहता है और कोई न कोई वजह खोज कर लड़ाई करता है. इस मामले को उसने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details