पश्चिमी चंपारण (बगहा):बिहार के पश्चिमी चंपारण में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जहां मुर्गी के दाना चुनने को लेकर दो भाइयों में विवाद (Dispute Between Brothers in West Champaran) हो गया. दरअसल मुर्गी अपने दाना चुगने के लिए भाई के दरवाजे पर पहुंच गई. इसके बाद दोनों भाइयों में कहासुनी होने लगी (Controversy Over Hen in Bagaha) और वे एक दूसरे से लड़ पड़े. इसके बाद एक भाई के परिजनों ने दूसरे भाई के परिजनों पर लाठी-डंडे से हमला (Fight between brothers over Hen) कर दिया. जिससे एक महिला समेत दो लोग घायल हो गये. दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ये भी पढ़ें- भोजपुर में पुलिस के सामने ही जमकर हुई मारपीट, देखें VIDEO
दरवाजे पर मुर्गी जाने से विवाद: बताया जाता है कि बगहा थाना के चखनी छतरौल गांव के रहने वाले सलाउद्दीन अंसारी की मुर्गी उनके भाई जलाउद्दीन अंसारी के दरवाजे पर चली गयी. जिससे आक्रोशित जलाउद्दीन अंसारी और उनके परिवार के लोगों ने अपने भाई सलाउद्दीन अंसारी और उनकी पत्नी को लाठी-डंडे से पीटकर जख्मी कर दिया. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है.